scriptकानपुर एनकाउंटरः कॉमेडियन अन्नू अवस्थी आए विकास दुबे के करीबी जय के बचाव में, दिया बड़ा बयान | kanpur encounter comedian anu awasthi supports vikas dubey close man | Patrika News

कानपुर एनकाउंटरः कॉमेडियन अन्नू अवस्थी आए विकास दुबे के करीबी जय के बचाव में, दिया बड़ा बयान

locationकानपुरPublished: Jul 07, 2020 07:37:14 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के कलाकार अन्नु अवस्थी (Annu Awasthi) कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के करीबी सीए जय वाजपेयी (Jai Vajpayee) के बचाव में उतर आए हैं।

कानपुर एनकाउंटर

कानपुर एनकाउंटर

लखनऊ. कॉमेडियन (Comedian) व टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के कलाकार अन्नु अवस्थी (Annu Awasthi) कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के करीबी सीए जय वाजपेयी (Jai Vajpayee) के बचाव में उतर आए हैं। जय वाजपेयी से यूपी एसटीएफ आज पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि जय विकास दुुबे का फाइनेंसर है और उसके करीब हजार करोड़ की संपत्ति व सारा काला कारोबार वही देखता है। दुबे की अघोषित संपत्तियों को ठिकाने लगाने के साथ उसका पैसा रियल एस्टेट तथा शराब के कारोबार में लगाता था। मंगलवार को अन्नु अवस्थी ने जय को लेकर चल रही खबरों को गलत बताया है। उसकी तारीफ की है। व सरकार पर सही अरोपी को पकड़ने का भरोसा जताया है।
ये भी पढ़ें- बलिया में पीसीएम अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आया बड़ा षडयंत्र

अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर व लिखते हैं “हम अन्नू अवस्थी लगातार न्यूज में देख रहे है कि जय बाजपेई को उनकी तीन गाड़ियों की वजह से हाई लाइट किया जा रहा है। उसका दुबई में फ्लैट बताया जा रहा है। वो कानपुर का सबसे खराब आदमी बताया जा रहा है। कई लोगों के साथ उसकी फोटो वायरल करी जा रही है। क्या तीन गाड़ी केवल जय के पास है? क्या तीन गाड़ी रखना अपराध है? तीनों गाड़ी पर फाइनेंस है। वो एक नम्बर की गाड़ियां है, कुछ लोग अपनी-अपनी खुन्नस निपटाने का मौका मान कर सम्मानित लोगों की भी फोटो वायरल कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें- यूपी में एक दिन में आए कोरोना के रिकॉर्ड 1346 मामले, राजधानी में फूंटा कोरोना बम

अवस्थी ने आगे लिखा कि जय ने लॉक डाउन में महीनों लोगों को राशन बांटा। कई लोगों को नगद दिया। बस अड्डे पर लगातार भोजन लेकर जाता था। वो भी तो दिखाइए। मीडिया पर बस इतना बता रहे हैं। वो परमट बाले भोले बाबा का भक्त हैं। उसके संबंध किसी से भी हो सकते हैं, लेकिन वो अपराधी नहीं हो सकता। जो लोग अपराध में शामिल हैं, उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दोषी बचे ना, निर्दोष फंसे ना, हमको पुलिस और सरकार पर पूरा भरोसा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो