जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शाम 4:00 बजे तक कानपुर में 97.38% मतदान हुआ है। मतदाता सूची में भी विवाद नजर आया जब कानपुर नगर निगम की सूची में सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी का नाम गायब था। जबकि पूर्व विधायक सोहेल अख्तर अंसारी का नाम लिस्ट में शामिल था। कानपुर फतेहपुर सीट में कुल 5311 मतदाता हैं जिसमें 1605 कानपुर देहात 1553 कानपुर और 2153 फतेहपुर में है।
यह भी पढ़ें
बैंक लॉकर से पुश्तैनी, बहू, बेटियों के जेवर गायब होने से महिलाएं बिलख कर रोई, बैंक में हंगामा
प्रमिला पांडे फिर रही चर्चा में
कानपुर की मौत पर मिला पांडे एक बार फिर चर्चा में आ गई जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया पूर्णविराम जिसमें मतदान के पहले उन्होंने मतपेटी को प्रणाम किया। इसके पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने मतदान करने का फोटो वायरल किया था। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे नवरात्र के पावन अवसर पर 9 दिन का व्रत रहती हैं। इस दौरान वह चप्पल नहीं पहनती हैं और नंगे पैर ही रहती है। आज वह अपनी स्कूटी से नगर निगम पहुंची। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।