Kanpur Fire: कई इमारतों में फैली कपड़ा मार्किट में लगी आग, फायर ब्रिगेड के साथ सेना और एयरफोर्स को उतारा गया
कानपुरPublished: Mar 31, 2023 11:21:26 am
Kanpur Fire: कानपुर के हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग आसपास की कई इमारतों में फैल गई है। कई जिलों के फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं।


कानपुर में लगी आग के बारे में जानकारी देते पुलिस कमिश्नर
कानपुर के हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग आसपास की कई इमारतों को अपनी चपेट में ले चुकी है। गुरुवार रात करीब 2 बजे आग लगी। जिस पर सुबह साढ़े 10 बजे तक काबू नहीं पाया जा सका है। प्रशासन ने दोपहर तक आग बुझा लिए जाने की बात कही है।