scriptजूनियर डॉक्टरों का कमाल, दो हिस्सों में बंटे बच्ची के चेहरे को सर्जरी से जोड़ा | Kanpur hallet junior doctor amazing 2 halves baby face surgery well do | Patrika News

जूनियर डॉक्टरों का कमाल, दो हिस्सों में बंटे बच्ची के चेहरे को सर्जरी से जोड़ा

locationकानपुरPublished: Oct 11, 2021 11:31:46 am

– आगे के इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया- प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने कहाकि, छात्रों का काम अदभुत है। इस तत्परता से मरीजों को मैनज किया जा सकता है।

जूनियर डॉक्टरों का कमाल, दो हिस्सों में बंटे बच्ची के चेहरे को सर्जरी से जोड़ा

जूनियर डॉक्टरों का कमाल, दो हिस्सों में बंटे बच्ची के चेहरे को सर्जरी से जोड़ा

कानपुर. कमाल है… एक सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्ची का चेहरा दो हिस्सों में बंटा गया। और मौत उसे अपने चंगुल में पकड़ने का प्रयास कर रही थी। पर हैलट के जूनियर डॉक्टरों ने वो कमाल किया कि जिसने सुना उसका सिर इन धरती के भगवान के आगे झुक गया। दो घंटे मेहनत और सफाई से लगाए टांके से बच्ची का चेहरा फिर से बना दिया और बच्ची बोलने लगी। अब इलाज के लिए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
लखनऊ गोल्फ क्लब अध्यक्ष चुने गए आईएएस मुकुल सिंघल, आईएएस नवनीत सहगल 146 वोटों से हारे

मामला उन्नाव का है। पिता तेज सिंह, मां गायत्री के साथ बच्ची खुशबू (10 वर्ष) बाइक से घर जा रही थी। अचानक पिता ने ब्रेक लगाया तो तीनों सड़क पर गिर गए और एक ट्रक की चपेट में आ गए। पिता की मौके ही मृत्यु हो गई। मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची का पूरा चेहरा खुल गया। वह मरणासन्न हालत में हैलट इमरजेंसी लाई गई।
जूनियर डॉक्टरों की टीम ने किया कमाल :- ईएनटी सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर डॉ. काजी, नेत्र रोग विभाग के डॉ. कल्याण और सर्जरी विभाग के डॉ. सृजन त्रिपाठी बच्ची को ओटी में ले गए। चेहरे की कांस्ट्रक्टिव सर्जरी की। चेहरे पर टांके लगाकर ब्लीडिंग रोकी और क्षतिग्रस्त मांसपेशियों को सही किया।
इंटेंसिव केयर की जरूरत :- डॉ. सृजन त्रिपाठी ने बताया कि, जब बच्ची यह लाई गई तो उसकी हल्की सांस चल रही थी। जान बचाने के लिए कुछ तो करना था। प्रयास कामयाब रहा। बच्ची के चेहरे की पूरी हड्डियां टूटी हैं। उसके सीने में भी चोट है। पैर में फ्रैक्चर है। आगे के इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। उसके चेहरे का दोबारा ऑपरेशन किया जा सकता है। इंटेंसिव केयर की जरूरत पड़ेगी ।
छात्रों का काम अदभुत :- प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने कहाकि, छात्रों का काम अदभुत है। इस तत्परता से मरीजों को मैनज किया जा सकता है। फिलहाल बच्ची की जान बच गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो