Kanpur: हेलो! एसएसआई बोल रहा हूं और फिर हुआ कुछ ऐसा कि BJP चेयरमैन को गंवाने पड़े रुपए !
कानपुरPublished: Sep 10, 2023 06:08:31 pm
Kanpur dehat news: एसएसआई बताकर एक शातिर ठग ने रूरा नगर पंचायत के बीजेपी चेयरमैन को ठगी का शिकार बना लिया। बीजेपी चेयरमैन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
Kanpur dehat news: कानपुर देहात में खुद को रूरा थाने का एसएसआई बताकर एक शातिर ठग ने रूरा नगर पंचायत के बीजेपी चेयरमैन को ठगी का शिकार बना लिया। वही ठगे जाने का एहसास होने पर बीजेपी चेयरमैन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर ठग की तलाश शुरू कर दी है।