scriptKanpur:Inspector chased away molestation victim | Kanpur: हाथ ही पकड़ा है...रेप तो नहीं किया, तुम चाहते हो फांसी चढ़ा दूं, छेड़छाड़ पीड़िता को दरोगा ने भगाया | Patrika News

Kanpur: हाथ ही पकड़ा है...रेप तो नहीं किया, तुम चाहते हो फांसी चढ़ा दूं, छेड़छाड़ पीड़िता को दरोगा ने भगाया

locationकानपुरPublished: Sep 13, 2023 08:56:40 am

Submitted by:

Avanish Kumar

Kanpur news: कानपुर पुलिस के एक दरोगा पर छेड़छाड़ का शिकार हुई पीड़िता के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए संयुक्त पुलिस आयोग से शिकायत की है। वही संयुक्त पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले की जांच थाना प्रभारी को सौंप है।

Kanpur: हाथ ही पकड़ा है...रेप तो नहीं किया, तुम चाहते हो फांसी चढ़ा दूं, छेड़छाड़ पीड़िता को दरोगा ने भगाया
Kanpur news:कानपुर के थाना कल्याणपुर अंतर्गत नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत लेकर चौकी पहुंचे परिजनों को न्याय तो नहीं मिला लेकिन दरोगा ने बेइज्जत करते हुए कहा कि हाथ ही तो पकड़ा था और कुछ तो नहीं किया था। वही पीड़िता के परिजनों ने दरोगा की शिकायत संयुक्त पुलिस आयुक्त की है। वही संयुक्त पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.