Hindi journalism Day: यूपी के इस पत्रकार ने हिला दी थीं ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें, जानिए कौन हैं पंडित जुगल किशोर
कानपुरPublished: May 30, 2023 06:58:21 pm
Hindi journalism Day: उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार पत्रकार ने साल 1826 में अपनी पत्रकारिता से ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिला दी थीं। हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। आइए जानते हैं कौन थे पंडित जुगल किशोर शुक्ल


हिंदी पत्रकारिता दिवस
Hindi journalism Day: हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले कानपुर के पं. जुगल किशोरशुक्ल ने तब शायद कल्पना भी नहीं की होगी कि हिंदी पत्रकारिता का जो पौधा उन्होंने रोपा है, वह एक दिन विशाल वटवृक्ष बन जाएगा। हिंदी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 को कलकत्ता (अब कोलकाता) से निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता (अब कोलकाता) से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। आइए हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आपको उन पत्रकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपनी कलम से ब्रिटिश हुकूमत हिला दी।