scriptसंजीत यादव की हत्या के मास्टरमाइंड का खुलासा, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखकर बनाई किडनैपिंग की योजना | kanpur lab technician kidnappers revealed how they made plan | Patrika News

संजीत यादव की हत्या के मास्टरमाइंड का खुलासा, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखकर बनाई किडनैपिंग की योजना

locationकानपुरPublished: Jul 25, 2020 05:55:11 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

यूपी के कानपुर के बर्रा थाना इलाके में लैब टेक्नीनिशयन संजीत यादव को किडनैप वाले मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र ने अपनी योजना को लेकर पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं

संजीत यादव की हत्या के मास्टरमाइंड का खुलासा, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखकर बनाई किडनैपिंग की योजना

संजीत यादव की हत्या के मास्टरमाइंड का खुलासा, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखकर बनाई किडनैपिंग की योजना

कानपुर. यूपी के कानपुर के बर्रा थाना इलाके में लैब टेक्नीनिशयन संजीत यादव को किडनैप वाले मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र ने अपनी योजना को लेकर पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। उसने बताया कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देख कर उसने वहां से संजीत के किडनैपिंग की योजना बनाई। लगातार एक महीने तक क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के कई सारे एपिसोड देखने के बाद किडनैपिंग की योजना बनाई।
ऐसे दिया योजना को अंजाम

ज्ञानेंद्र ने बताया कि सबसे पहले गज्जापुरवा गांव के रहने वाले एटीएम हैकर साथी नीलू के जरिए सचेंडी इलाके से फर्जी आइडी पर छह सिमकार्ड और दो पुराने फोन खरीदे। इनमें से एक नंबर से संजीत को फोन किया था और जन्मदिन की पार्टी के बहाने उसे बुलवाया था। जैसा सब कुछ पहले से तय था, वैसा ही किया और उसे कमरे में बांधकर डाल दिया। लेकिन इस बीच संजीत ने भागने की कोशिश की तो सभी ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे फोन से संजीत के पिता चमन सिंह से फिरौती मांगी। उसने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे नंबर बदलकर बात कर रहे थे और फिर जिन नंबरों से बात की जा रही थी उसे उस कॉल के बाद बंद कर दिया जा रहा था। इसी तरह वे अब तक संजीत की किडनैपिंग से बचते आए हैं।
यह है पूरा मामला

22 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण हो गया था। इस बीच अपहरणकर्ताओं ने संजीत यादव के पिता चमन से फिरौती की मांग की। कम से कम 30 लाख की मांग की गी थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार, बैग में फिरौती की रकम लेकर अपहरणकर्ताओं की बताई जगह पर पहुंचे। जब तक पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करती, वे पुल के नीचे से बैग लेकर फरार हो गए। वहीं, इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी निलंबित कर दिए गए। 31 दिन बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया और दावा किया कि संजीत के दोस्तों ने अपहरण की योजना बनाई थी और उसे फिरौती की रकम मांगने से पहले ही मारकर पांडू नदी में फेंक दिया। मामले में शुक्रवार को एक आईपीएस समेत 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो