scriptनई दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ी डिरेल 24 वैगन पलटे, कानपुर-शताब्दी रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला | Kanpur New Delhi Howrah route Goods train derail 24 wagon overturns | Patrika News

नई दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ी डिरेल 24 वैगन पलटे, कानपुर-शताब्दी रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला

locationकानपुरPublished: Oct 15, 2021 10:52:19 am

– कई गाड़ियों का रूट बदला- ट्रैक ठीक करने का काम तेजी से शुरू- दुर्घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश

नई दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ी डिरेल 24 वैगन पलटे, कई ट्रेनों का रूट बदला

नई दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ी डिरेल 24 वैगन पलटे, कई ट्रेनों का रूट बदला

कानपुर. Goods train derail 24 wagon overturns नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह अंबियापुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी डिरेल होने से उसके 24 वैगन पलट गए। इनमें पांच वैगन आपस में टकरा कर पास के तालाब में जा गिरे। साथ ही करीब सौ मीटर तक रेलवे ट्रैक उखड़ गया। इस सूचना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए हैं। हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कई गाड़ियों का रूट बदल दिया है। ट्रैक ठीक करने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इस दुर्घटना की रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
पांच वैगन तालाब में जा गिरे :- नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे खाली वैगन लेकर मालगाड़ी कानपुर की ओर जा रही थी। अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार मालगाड़ी अचानक पटरी से उतरी और करीब सौ मीटर से ज्यादा घिसटती चली गई। चालक ने मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो वैगन आपस में टकराते चले गए। डिरेल हुई मालगाड़ी से तीन वैगन दिल्ली-हावड़ रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे, वहीं पांच वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।
ट्रेनों का संचालन बंद :- चालक व गार्ड ने अंबियापुर स्टेशन पर इस दुर्घटना की सूचना दी। हादसे की सूचना के बाद कंट्रोल रूम ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है। कानपुर और टुंडला से भी रेलवे की तकनीकी टीम पहुंच रही है।
मालगाड़ी से आ रही थी तेज आवाज:- अंबियापुर स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने बताया कि, मालगाड़ी निकलने के समय तेज आवाज आ रही थी। वाकी टाकी से चालक को सूचित किया गया पर तब तक हादसा हो गया। इंजन व कुछ डिब्बे ट्रैक पर आगे की ओर निकल गए थे।
सुबह सवा पांच बजे खड़ी सात ट्रेनें :- दुर्घटना के बाद सभी स्टेशनों को मैसेज दिया गया कि अप और डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी जाएं। कानपुर में हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत सात ट्रेनें सुबह सवा पांच बजे से ही खड़ी हैं।
यूपी में बिजली सप्‍लाई का नया शेड्यूल जारी, हर कीमत पर योगी सरकार देगी बिजली

इन ट्रेनों का बदला रूट :-

04411 भागलपुर – आनंदविहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
02871 मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।

02313 सियालदा – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02581 बनारस – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।
02301 हावड़ा – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
02453 रांची – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02315 कोलकता – उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी।
02583 हटिया – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी।

02823 भुबनेश्वर- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
02942 आसनसोल – भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी।

02287 सियालदह – बीकानेर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02815 पुरी – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ –मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।
02311 हावड़ा – कालका निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद- दिल्ली के रास्ते चलेगी।

04218 चंडी गढ़- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

05956 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।
04038 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।

02452 नई दिल्ली – कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

03484 दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।
02876 आनंद विहार -पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

ये ट्रेन हुई कैंसिल :- 15.10.2021 को यात्रा प्रारंभ कर रही गाड़ी सं -2180/2179 आगरा – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो