scriptKanpur News: 'Special cap' will protect traffic police personnel from | Kanpur News:यातायात पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी और धूप से बचाएगी 'स्पेशल कैप', जानिए क्या है खासियत ! | Patrika News

Kanpur News:यातायात पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी और धूप से बचाएगी 'स्पेशल कैप', जानिए क्या है खासियत !

locationकानपुरPublished: Jun 07, 2023 06:19:08 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Kanpur Traffic Police : चिलचिलाती धूप और गर्मी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये पुलिस कर्मियों के लिए धूप से बचाव को नई कैप डिजाइन की गई है।

Kanpur News:यातायात पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी और धूप से बचाएगी 'स्पेशल कैप', जानिए क्या है खासियत !
Kanpur Traffic Police : कानपुर में चिलचिलाती धूप और गर्मी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये यातायात पुलिस कर्मियों के लिए धूप से बचाव को नई कैप डिजाइन की गई है। अब चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी नई तरह की कैप लगा कर ड्यूटी करते हुए नजर आएंगे। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड और डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने पुलिस कर्मियों को नई कैप पहना कर इसका शुभारंभ किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.