Kanpur News: सवाल गलत होने पर शिक्षक का चढ़ा पारा, कक्षा तीन की छात्रा के साथ कर डाली बेरहमी, बिगड़ गई हालत तो...
कानपुरPublished: May 25, 2023 08:21:43 pm
Kanpur News: कानपुर के एक विद्यालय में गणित एक सवाल गलत होने पर कक्षा तीन की छात्रा को शिक्षक ने बेरहमी से डंडे से पीटा। पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ मारपीट की एनसीआर दर्ज कर लिया है।
Kanpur News: कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र के मझावन गांव स्थित निजी विद्यालय में गणित एक सवाल गलत होने पर कक्षा तीन की छात्रा को को शिक्षक ने बेरहमी से डंडे से पीटा। छुट्टी होने पर रोते हुए घर पहुंचीं छात्रा ने शरीर की चोंट दिखाते हुए परिजनों को घटना बताई।