scriptKanpur police SO accuse hid crime of criminal, DCP South order investigation | थानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच | Patrika News

थानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच

locationकानपुरPublished: Jan 01, 2023 05:09:47 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

शातिर अपराधी के अपराध को छुपाने के मामले में डीसीपी ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। शातिर अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर भी लगाया गया है।

 

थानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच

कानपुर पुलिस ने शातिर अपराधी संदीप पाल के ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। जबकि थानाध्यक्ष बर्रा के खिलाफ जांच बैठाई गई है और यह जांच एडीसीपी को दी गई है। डीसीपी साउथ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.