scriptशिप से लापता हुआ कानपुर निवासी मर्चेंट नेवी चीफ कुक, परिजनों ने पीएम मोदी से लेकर अफसरों से लगाई गुहार | Kanpur resident merchant navy chief cook missing from ship | Patrika News
कानपुर

शिप से लापता हुआ कानपुर निवासी मर्चेंट नेवी चीफ कुक, परिजनों ने पीएम मोदी से लेकर अफसरों से लगाई गुहार

परिजनों ने बेटे की तलाश के लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सभी पुलिस अधिकारियों सहित डीजीपी को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

कानपुरFeb 04, 2021 / 06:02 pm

Arvind Kumar Verma

शिप से लापता हुआ कानपुर निवासी मर्चेंट नेवी चीफ कुक, परिजनों ने पीएम मोदी से लेकर अफसरों से लगाई गुहार

शिप से लापता हुआ कानपुर निवासी मर्चेंट नेवी चीफ कुक, परिजनों ने पीएम मोदी से लेकर अफसरों से लगाई गुहार

कानपुर-मर्चेंट नेवी में चीफ कुक कानपुर ग्वालटोली के रहने वाले मनीष पाल मर्चेंट नेवी के जहाज में सवार थे, जो यूरोप के लिथुआनिया देश से मलेशिया जा रहे थे। इस बीच 29 जनवरी को वह लापता हो गए। जिसकी जानकारी मनीष के दोस्त के जरिये उनके परिजनों को जानकारी हुई। जानकारी पर घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बेटे की तलाश के लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सभी पुलिस अधिकारियों सहित डीजीपी को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।
मनीष पाल 11 वर्ष से मर्चेंट नेवी में कुक है। और कानपुर ग्वालटोली के अहिराना के रहने वाले जयसेवक पाल के बेटे हैं। बताया कि मनीष ने सितंबर 2020 में मुंबई के बर्नहार्ड शटल शिप मैनेजमेंट प्रा. लि. नाम की कंपनी में नई नौकरी ज्वाइन की थी। 12 सितंबर 2020 को मनीष कंपनी की तरफ से शिप पर रवाना हुए थे। शिप पर उनके जून 2021 तक रहने का करार है।
परिजनों के मुताबिक 29 जनवरी 2021 को मनीष से आखिरी बातचीत फोन पर हुई थी। जिसके बाद से मनीष से संपर्क नहीं हो पाया। मनीष के मामा सुनील ने बताया कि मनीष का एक दोस्त भी मर्चेंट नेवी में है, जो किदवई नगर कानपुर में रहता है। उसको उस कंपनी के जरिये मनीष के लापता होने की जानकारी मिली। कंपनी की तरफ से परिजनों को कोई सूचना इस संबंध में नहीं दी गई है। परिजन अब विदेश मंत्रालय और शिप कंपनी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।

Home / Kanpur / शिप से लापता हुआ कानपुर निवासी मर्चेंट नेवी चीफ कुक, परिजनों ने पीएम मोदी से लेकर अफसरों से लगाई गुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो