scriptस्टेप-एचबीटीआई के 40 विद्यार्थी आईसीआईसीआई में मिली नौकरी, अगले माह फिर मिलेगा मौका | Kanpur Step HBTI Campus placement ICICI 40 students Got job | Patrika News

स्टेप-एचबीटीआई के 40 विद्यार्थी आईसीआईसीआई में मिली नौकरी, अगले माह फिर मिलेगा मौका

locationकानपुरPublished: Feb 10, 2021 06:47:52 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

-कैंपस प्लेसमेंट की शानदार शुरुआत से छात्र-छात्राएं उत्साहित

स्टेप-एचबीटीआई के 40 विद्यार्थी आईसीआईसीआई में मिली नौकरी, अगले माह फिर मिलेगा मौका

स्टेप-एचबीटीआई के 40 विद्यार्थी आईसीआईसीआई में मिली नौकरी, अगले माह फिर मिलेगा मौका

कानपुर. हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) परिसर में संचालित साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर्स पार्क (स्टेप-एचबीटीआई) में कैंपस प्लेसमेंट की शानदार शुरुआत से संस्थान के छात्र-छात्राएं खासे उत्साहित हैं। पहले चक्र में आईसीआईसीआई ने 40 विद्यार्थियों को नौकरी दी है। अगले एक माह में देश की कई अन्य प्रमुख कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव के तहत संस्थान के विद्यार्थियों का चयन करने वाली हैं।
अयोध्या में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जानिए कैसे

संस्थान के समन्वयक प्रो.रामनरेश त्रिपाठी के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से स्टेप-एचबीटीआई शत-प्रतिशत प्लेसमेंट वाला संस्थान बन चुका है। संस्थान के हर विद्यार्थी के पास औसतन दो से तीन रोजगार के अवसर होते हैं। इस वर्ष कोविड महामारी के चलते विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। इसके बावजूद तीसरे सेमेस्टर की समाप्ति से पहले ही उन्हें नौकरियों की सौगात मिलने लगी है। विद्यार्थियों का चयन करने में इस बार आईसीआईसीआई ने बाजी मारी है। संस्थान के 37 विद्यार्थियों का चयन आईसीआईसीआई बैंक व तीन का चयन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में हुआ है। इन्हें शुरुआती पैकेज चार लाख रुपये के आसपास का मिला है, जो एक वर्ष बाद बढ़ जाएगा।
प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि स्टेप एचबीटीआई में पिछले वर्ष एमबीए की 120 सीटें थीं, जो इस बार बढ़कर 180 हो गयी हैं। अपने वरिष्ठ साथियों को मिल रही नौकरियों से नए विद्यार्थी भी उत्साहित हैं। देश के दो दर्जन से अधिक बड़े सेवा प्रदाताओं ने संस्थान में प्लेसमेंट के लिए संपर्क किया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत प्लेसमेंट के साथ हर विद्यार्थी के पास रोजगार के एकाधिक अवसर होना सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ये विद्यार्थी हुए चयनित –

आकाश मिश्रा, हर्षित बाजपेई, कृतिका राज, अग्रज शुक्ला, अलवीरा अहमद, अनामिका, अर्चना गुप्ता, अर्चना चतुर्वेदी, चंद्रशेखर सिंह, दीपाली चतुर्वेदी, देवांग तिवारी, ऋतिक शुक्ला, कनन मिश्रा, कौशल यादव, मधुर मोहन अवस्थी, महिमा शर्मा, मयंक सिंह चौहान, मयूराक्षी धूसिया, मेहुल वर्मा, नैयर अब्बास, प्रगति शुक्ला, प्रांजलि दीक्षित, प्रशस्ति दीक्षित, प्रियंका तिवारी, रितिका कुशवाहा, शिखा तालियान, शिवम श्रीवास्तव, शिवांगी गुप्ता, श्रेया शाही, शुभम शुक्ला, शुभांकर शुक्ला, सोनिया जैन, सूरज सिंह, स्वाति मिश्रा, स्वाति शर्मा, तनिष्का शर्मा, विधि पांडेय, यशी चौरसिया
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z440x
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो