scriptKanpur: There was no intention but murder happened out of anger | Kanpur news: इरादा नहीं था पर हो गई आक्रोश में हत्या, 8 गिरफ्तार 3 फरार | Patrika News

Kanpur news: इरादा नहीं था पर हो गई आक्रोश में हत्या, 8 गिरफ्तार 3 फरार

locationकानपुरPublished: Oct 08, 2023 10:33:05 am

Submitted by:

Avanish Kumar

Kanpur dehat double murder: कानपुर देहात में दो भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 8 हत्यारोपितों को जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपितों ने बताया है कि उनका कोई इरादा नहीं था पर आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दे दिया।

Kanpur news: इरादा नहीं था पर हो गई आक्रोश में हत्या, 8 गिरफ्तार 3 फरार
Kanpur dehat double murder: कानपुर देहात के थाना गजनेर के अंतर्गत जमीनी विवाद के चलते पिकअप खड़ा करने को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 8 हत्यारोपितों को जेल भेज दिया है।हत्यारोपितों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडे व दो कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। वहीं फरार 3 हत्यारोपितों की तलाश में दो टीमों लगातार दबिश दे रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.