scriptहोली के त्यौहार को लेकर महंगी हुई हवाई यात्रा, जानें कितना लगेगा किराया | kanpur to delhi and mumbai flight cheap rate and time table on irctc | Patrika News

होली के त्यौहार को लेकर महंगी हुई हवाई यात्रा, जानें कितना लगेगा किराया

locationकानपुरPublished: Mar 18, 2019 12:08:19 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

होली के त्यौहार पर अगर आप कानपुर से दिल्ली और मुम्बई के लिए हवाई यात्रा करने जा रहे है हैं तो जान लीजिए कितने की होगी फ्लाइट टिकट की बुकिंग
 

कानपुर. अगर आप होली के त्यौहार पर हवाई यात्रा करने वालों को अब ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेगे क्योंकि होली के पर्व को लेकर फ्लाइट टिकट की बुकिंग के रेट २ से ३ हुना ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं। जिसका बोझ केवल फ्लाइट से सफर करने वालों की जेब पर पड़ेगा। होली का त्यौहार मनाने के लिए कुछ लोग अपने घर जा रहे हैं। ऐसे में केवल आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा हैं।

कानपुर से दिल्ली और मुम्बई के लिए देने होंगे इतने रुपए

होली के त्यौहार पर अगर आप कानपुर से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा करते है तो आपको 20 तारीख को 14 हजार रुपए में फ्लाइट टिकट की बुकिंग करनी पड़ेगी। वहीं अगर आप कानपुर से मुंबई जाते हैं तो 20 मार्च 21 हजार रुपए तक फ्लाइट टिकट की बुकिंग के लिए देने पड़ सकते हैं।

इसके साथ ही बता दें कि होली की डेट नजदीक आने पर फ्लाइट टिकट की बुकिंग के दाम और भी बढ़ाए जा सकते हैं। होली के पर्व को लेकर 20 मार्च से 26 मार्च के बीच ऑन लाइन टिकट बुकिंग को लेकर कानपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों में होड़ मची हुई है। जिससे फ्लाइट टिकट की बुकिंग करने पर आईआरसीटीसी (IRCTC) वोबसाइट भी बार-बार हैंग हो रही है।

जानिए किस तारीख को कितना लगेगा किराया

कानपुर से मुंबई के लिए 20 मार्च को 20,003 देने पड़ सकते हैं।

23 मार्च को देने होंगे 19,737 रुपए
24 मार्च को देने होंगे 16,537 रुपए
25 मार्च को देने होंगे 13,597 रुपए
26 मार्च को देने होंगे 13, 252 रुपए

कानपुर से दिल्ली के लिए 20 मार्च को देने होंगे 14,031 रुपए

23 मार्च को देने होंगे 12,877 रुपए
25 मार्च को देने होंगे 11,931 रुपए
26 मार्च को देने होंगे 6051 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो