scriptKanpur: Voting started in Bilhaur, BJP MLA and workers were accused of | Kanpur:बिल्हौर में शुरू हुआ मतदान,भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं पर लगे थे मतपेटिका में तेजाब और पानी डालने के आरोप | Patrika News

Kanpur:बिल्हौर में शुरू हुआ मतदान,भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं पर लगे थे मतपेटिका में तेजाब और पानी डालने के आरोप

locationकानपुरPublished: May 12, 2023 10:04:18 am

Submitted by:

Avanish Kumar

Bilhaur Nagar Panchayat: मतपेटिका में पानी डालने का आरोप लगने के बाद निर्वाचन आयोग ने दो बूथों पर फिर से मतदान कराने के आदेश दिए थे।

Kanpur:बिल्हौर में शुरू हुआ मतदान,भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं पर लगे थे मतपेटिका में तेजाब और पानी डालने के आरोप
Bilhaur Nagar Panchayat : कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका के वार्ड संख्या 22 और 25 में मतपेटियों में भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं पर मतपेटी में तेजाब और पानी डालने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाकर देर रात जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोबारा मतदान कराने के निर्देश देकर क्षेत्रीय लोगों को शांत कराया। जिसके चलते शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दोबारा मतदान कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में बिल्हौर को छोड़कर कहीं भी दोबारा मतदान नहीं हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.