Kanpur Weather: 37 डिग्री पहुंचेगा तापमान उमस करेगी परेशान
कानपुरPublished: Jun 05, 2023 08:23:58 am
UP Weather: सोमवार को कानपुर में 37 डिग्री तक पारा पहुंचने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 5 जून से कानपुर व कानपुर देहात में हल्की बारिश होने की संभावना है।
UP Weather: कानपुर में चिलचिलाती धूप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। जिसके चलते दोपहर के मध्य सड़कों पर व बाजारों में सन्नाटा नजर आता है। रविवार को भी कानपुर व कानपुर देहात में गर्मी व उमस का सितम देखने को मिलेगा। जिसके चलते सोमवार को कानपुर में 37 डिग्री तक पारा पहुंचने की संभावना है। वही मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 5 जून से कानपुर व कानपुर देहात में हल्की बारिश होने की संभावना है।