कार्यक्रम आदर्श नगर बर्रा 2 में आयोजित किया गया था। रेडियो एफएम के लोकार्पण के अवसर पर शामिल हुई लोक गायिका पर दूसरी मालिनी अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा रेडियो कनपुरिया एफएम स्थानीय प्रतिभाओं को उनकी अपनी शैली में सबके सामने लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रेडियो तकनीकी कहां से कहां ले आई है इसके विषय में कोई सोच भी नहीं सकता था आज रेडियो तकनीक लोगों को रोजगार देने के साथ उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें स्थापित करने का अवसर भी देगा और जन समस्याओं को भी उठाएगा। लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि कानपुर की अपनी एक संस्कृति है। यहां के लोग खुलकर बोलते हैं। जिसमें फक्कड़पन के साथ अलस मस्ती भी है।
औद्योगिक नगरी कानपुर कोमिला रेडियो स्टेशन
कानपुर औद्योगिक नगरी कहा जाता था लेकिन अब वह बात नहीं रह गई। कनपुरिया एफएम लोगों के बीच जाकर अपनी पहचान बनाएगा और कानपुर की कला और संस्कृति को संरक्षित करेगा। रेडियो कनपुरिया 90.ओ के विषय में जानकारी देते हुए चेयरमैन देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि रेडियो के क्षेत्र में प्राइवेट ब्रॉडकास्टिंग काफी समय तक राज किया है जिसके कारण एफएम रेडियो का क्रेज लगभग खत्म हो गया था। जिसके कारण जनता की सुनने वाला कोई नहीं रह गया था। दिया जनता का खुद का रेडियो स्टेशन है। जिस पर अपने पसंदीदा गीत के साथ समस्याओं को भी उठाएगा।