scriptKarwa Chauth Special: महामंगल योग में मनाया जाएगा करवाचौथ, पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें भोर स्नान बाद इस देवी का करें स्मरण | Karwa Chauth Mahmangal Yog Wife Fast for Husband Worship Lord moon | Patrika News

Karwa Chauth Special: महामंगल योग में मनाया जाएगा करवाचौथ, पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें भोर स्नान बाद इस देवी का करें स्मरण

locationकानपुरPublished: Oct 23, 2021 11:23:02 am

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

पति पत्नी के अटूट प्रेम के इस पर्व का महिलाएं पूरे वर्ष भर इंतजार करती हैं। इस बार 24 अक्टूबर रविवार को करवाचौथ का पर्व महामंगल योग में मनाया जाएगा।

Karwa Chauth Special: महामंगल योग में मनाया जाएगा करवाचौथ, पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें भोर स्नान बाद इस देवी का करें स्मरण

Karwa Chauth Special: महामंगल योग में मनाया जाएगा करवाचौथ, पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें भोर स्नान बाद इस देवी का करें स्मरण

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. करवाचौथ (Karwa Chauth Festival) पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रख चंद्रदेव (Lord Moon) को अर्घ्य देकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। और पति अपनी अर्धांगिनी को जल पिलाकर व्रत (Karwa Chauth Fast) पारण कराते हैं। पति पत्नी के अटूट प्रेम के इस पर्व का महिलाएं पूरे वर्ष भर इंतजार करती हैं। इस बार 24 अक्टूबर रविवार को करवाचौथ का पर्व महामंगल योग में मनाया जाएगा। साथ ही रोहिणी नक्षत्र होने के चलते अत्यधिक शुभ और कल्याणकारी रहेगा।
इस तरह करें इस पर्व पर पूजन व स्मरण

वैसे तो करवाचौथ उपवास में भगवान शिवशंकर, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्र देवता की पूजा-अर्चना की जाती है। करवाचौथ (Karwa Chauth) को ललिता चर्तुथी और दशरथ चर्तुथी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें व्रतधारी महिलाएं भोर पहर स्नान के बाद ललिता देवी का पूजन स्मरण करती हैं। दरअसल ललिता देवी सौभाग्य की देवी हैं। उनके स्मरण पूजन से घर में सुख, शांति, समृद्धि और संतान तथा पति की दीर्घायु का वर मिलता है। रात्रिबेला में पूर्ण चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को छलनी से देखकर अर्घ्य देकर आरती उतारें और फिर अपने पति का दीदार करें तो पति की आयु लंबी होती है। सुहागिन पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो