scriptकोविड एल-2 अस्पताल खोलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश | Kovid L-2 hospital opening process begins rapidly | Patrika News

कोविड एल-2 अस्पताल खोलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

locationकानपुरPublished: Aug 29, 2020 11:08:02 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

उन्होंने नाराजगी जताते हुए आगामी 2 सितंबर तक कोविड एल-2 अस्पताल में सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए।

कोविड एल-2 अस्पताल खोलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

कोविड एल-2 अस्पताल खोलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

कानपुर देहात-शासन द्वारा कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं। ताकि मरीजों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी तरफ कानपुर देहात में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसके चलते जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर का अकस्मात निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था के साथ ही, दवाओं की उपलब्धता, पीपीई किट, वेंटीलेटर, ब्लड गैस मॉनीटर, आक्सीजन सिलिडर की भली भांति जांच परख की। इस दौरान ट्रामा सेंटर में तैयारी पूर्ण न देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए आगामी 2 सितंबर तक कोविड एल-2 अस्पताल में सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए।
दरअसल जिले में कोविड एल-2 अस्पताल तत्काल क्रियाशील करने के निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने ट्रामा सेंटर में बनाए गए एल-2 अस्पताल की हकीकत जांची। अस्पताल में तैयारियां पूरी न देख उन्होंने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द अस्पताल में संक्रमित मरीजों को सेवा देने के निर्देश दिए। इस पर मुख्य चिकित्साधीक्षक ने 31 अगस्त तक अवशेष कार्य पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी से समय मांगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। इसलिए गंभीरता के साथ समय से कार्य पूर्ण करें। उन्होंने दो सितंबर तक एल-2 अस्पताल शुरू करने का समय देते हुए कहा कि इसके बाद देरी होने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो