खतौनी में भी पाकिस्तानियों के नाम दर्ज हैं जानकारी के अनुसार यहां की जमीनों की खतौनी में भी पाकिस्तानियों के नाम दर्ज हैं। इसके साथ ही देश का नाम पाकिस्तान लिखा हुआ है। अब इस मामले की जांच में अब अधिकारी जुटे हुए हैं।
कानपुर देहात के बारा गांव का है मामला जानकारी के मुताबिक ये मामला कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के बारा गांव का है। इस गांव के भूलेख रिकॉर्ड में कई पाकिस्तानियों के नाम दर्ज हैं। डीएम के आदेश पर अब तहसील प्रशासन पाकिस्तानियों के नाम दर्ज जमीनों का ब्योरा तैयार करा रहा है। इसके बाद शत्रु संपत्ति के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बंटवारे के बाद कई लोग चले गए थे आजादी के बाद देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान बना तो यहां के लोग वहां रहने चले गए। उनकी जमीनें अभी भी यहां हैं। कई साल तक ये जमीनें खाली रहीं, लेकिन आबादी बढ़ने पर कुछ लोगों ने यहां कब्जा करना शुरू कर दिया। जिन लोगों के नाम यह जमीनें हैं वो अब जीवित हैं या फिर नहीं इसका भी पता नहीं है। शिकायत नहीं होने से अब तक किसी ने गौर नहीं किया।
डीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस तरह की जमीनों का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। इन जमीनों की जांच कराकर शासन स्तर पर भी अवगत कराया जाएगा और शत्रु संपत्ति नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी।