scriptएलआईसी: 25 साल की उम्र मंथली किस्त 1131 रुपए, मैच्योरिटी पर ले 24 लाख से ज्यादा | LIC Policy: Deposit 1131 rupees month return more than 24 lakhs | Patrika News
कानपुर

एलआईसी: 25 साल की उम्र मंथली किस्त 1131 रुपए, मैच्योरिटी पर ले 24 लाख से ज्यादा

एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसियों में से एक एंडोमेंट प्लान है। जिसमें कम पैसे में ज्यादा रिस्क कवर होता है और मेच्योरिटी में जमा रकम से 5 गुना अधिक मिलता है। एलआईसी की यह पॉलिसी 8 से 55 साल के उम्र के लोग ले सकते हैं। लंबी अवधि की पॉलिसी लेने में ज्यादा लाभ मिलता है। कम से कम 12 साल और अधिकतम 35 साल के लिए कोई व्यक्ति पॉलिसी ले सकता है।

कानपुरJun 24, 2022 / 10:09 pm

Narendra Awasthi

एलआईसी: 25 साल की उम्र मंथली किस्त 1131 रुपए, मैच्योरिटी पर ले 24 लाख से ज्यादा

एलआईसी: 25 साल की उम्र मंथली किस्त 1131 रुपए, मैच्योरिटी पर ले 24 लाख से ज्यादा

एलआईसी का एंडोमेंट प्लान 914 को एलआईसी की अच्छी पॉलिसियों में एक कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। जिसके अंतर्गत लंबी अवधि के लिए प्लान बना कर छोटी पूंजी इन्वेस्ट किया जा सकता है। इस पॉलिसी में बोनस के साथ अंतिम अतिरिक्त बोनस भी मिलता है। जो लंबी अवधि में बोनस से काफी ज्यादा हो जाता है। 914 नंबर टेबल में मंथली तिमाही अर्धवार्षिक और वार्षिक किस्त जमा की जा सकती है। इस संबंध में बातचीत करने पर विकास अधिकारी बादल ने बताया कि कम से कम 1 लाख बीमा धन की पार्टी ली जा सकती है। जबकि कोई सीमा नहीं है।

 

उदाहरण के लिए मान ले 25 साल के रमेश ने 35 साल के लिए यह बीमा पॉलिसी ली। जिसका बीमा धन ₹5 लाख है। पॉलिसी के अंतर्गत सालाना प्रीमियम ₹13575 आएगा। जिसमें प्रीमियम ₹12290 है। जबकि ₹585 टैक्स है। पहले साल 4.5% टैक्स लिया जाता है। इसी प्रकार पॉलिसी अंतर्गत पहले साल की अर्धवार्षिक किस्त ₹6861, तिमाही 3468 रुपए और मंथली 1156 रुपए आएगी।

दूसरे साल टैक्स में आती है कमी

दूसरे साल 2.25% टैक्स के साथ प्रीमियम में कमी आ जाती है। जिससे वार्षिक प्रीमियम 13282 रुपए, अर्धवार्षिक ₹6714, तिमाही 3394 रुपए और मंथली 1131 रुपए हो जाती है। यह प्रीमियम शेष अवधि तक जारी रहेगा।

 

5 लाख रुपए का रिस्क कवर

उक्त प्रीमियम के अंतर्गत ₹5 लाख का डिस्कवर रहता है। दुर्घटना मृत्यु होने पर दोगुना रिकवर होता है। यानी ₹5 लाख बीमा धन की पॉलिसी पर दुर्घटना मृत्यु होने से 10 लाख रुपए का बीमा धन हो जाता है। 35 साल में कुल 465163 रुपए जमा होते हैं। 35 साल पूरे होने के बाद मैच्योरिटी पर कुल 2437500 रुपए मिलेंगे। इसमें ₹5 लाख बीमा धन है। इसके अतिरिक्त बोनस 787500 रुपए और अंतिम अतिरिक्त बोनस 11 लाख 50 हजार रुपए है। लंबे समय के लिए पॉलिसी लेने पर “अंतिम अतिरिक्त बोनस” का काफी लाभ मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो