लखनऊ में भी आया लाईट हाऊस
देश के घरों को अपनी तकनीक से रोशन करने वाली एलईडी निर्माता कंपनी लाइट हाउस ने अपना चौथा यूनिट लखनऊ के विभूति खंड, गोमती नगर में भी खोल दिया है।

लखनऊ. देश के घरों को अपनी तकनीक से रोशन करने वाली एलईडी निर्माता कंपनी लाइट हाउस ने अपना चौथा यूनिट लखनऊ के विभूति खंड, गोमती नगर में भी खोल दिया है। वोकल फॉर लोकर की थीम पर लाइट हाउस आगे बढ़ रही है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सर्वोदय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने किया। उद्घाटन के दौरान लाइट हाउस के निर्देशक राहुल राघवेंद्र सिंह सेंगर के साथ आई वॉश कंपनी के डायरेक्टर यश उदय सिंह समेत कई दिग्गज उपस्थित रहे। इंदौर, मध्यप्रदेश की यह सबसे बड़ी एलईडी निर्माता कंपनी है।
लाइट हाउस कंपनी अपने ब्रांड के अलावा 84 से ज्यादा वैल्यूवल कस्टमर को ओईएम सुविधा प्रदान करती है। लाइट हाउस कंपनी की सर्विस ग्राहक पूरे भारत में कहीं भी ले सकते हैं। लाइट हाउस कंपनी देश में वोकल फॉर लोकल की थीम को भी बढ़ावा दे रही है। इसके साथ यह रॉ मैटेरियल की प्रदान करती है, जिससे लोगों को सुविधा और रोजगार मिल सके।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज