scriptतेज गड़गड़ाहट के साथ एंबुलेंस पर गिरी आकाशीय बिजली, मच गया हड़कंप, फिर जो हुआ | Lightning struck the ambulance with a loud thunder, stirred up | Patrika News

तेज गड़गड़ाहट के साथ एंबुलेंस पर गिरी आकाशीय बिजली, मच गया हड़कंप, फिर जो हुआ

locationकानपुरPublished: Mar 14, 2020 02:28:32 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

घटना के काफी समय बाद तक लोग सहमे नजर आए।

तेज गड़गड़ाहट के साथ एंबुलेंस पर गिरी आकाशीय बिजली, मच गया हड़कंप, फिर जो हुआ

तेज गड़गड़ाहट के साथ एंबुलेंस पर गिरी आकाशीय बिजली, मच गया हड़कंप, फिर जो हुआ

कानपुर देहात-बीते दिनों से कुदरत का कहर इस कदर लोगों पर बरस रहा है, जिसे देख लोगों की रूह कंपकंपा रही है। विगत एक सप्ताह से प्रदेश के कई हिस्सों सहित कानपुर देहात में ओलावृष्टि के बाद जहां किसानों कि कमर टूट गई। किसानों में त्राहिमाम मच गया। दूसरी तरफ बेमौसम बारिश से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं एक दैवीय आपदा से कई लोग एक बार फिर सुरक्षित बचे। दरअसल जिले के शिवली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी एंबुलेंस के ऊपर बारिश के बाद अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसकी चपेट में एंबुलेंस धू धूकर जल गई। जब एंबुलेंस को जलता देखा तो परिसर में बने आवासों में रहने वाले लोगों की रूह कांप गई। इससे लोगों में हड़कंप मच गया।
आकाशीय बिजली का रौद्र रूप देख लोगों को भगवान याद आने लगे, लेकिन किसी तरह बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बच्चों को सुरक्षित किया और तमाशाई बने वह दृश्य देखने को मजबूत बने रहे। घटना के काफी समय बाद तक लोग सहमे नजर आए। हिम्मत जुटाकर लोगों ने सूचना पुलिस व दमकल कर्मियों को दी। जिसके बाद मौके पर कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर सहित दमकल कर्मी पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद धू धूकर जलती एंबुलेंस की आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि लगभग 50 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासों में निवास करते हैं। बहुत बड़ा हादसा था, जो किसी तरह टल गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो