कानपुर

डीसीएम में आग लगने के बाद फटा सिलेंडर, मुख्य मार्ग में मच गई अफरा तफरी

मिंडाकुआं से होकर डीसीएम जा रही थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। इसी बीच गाडी में रखा गैस सिलेंडर फट और राहगीर परेशान हो गये।

कानपुरNov 07, 2018 / 12:07 am

Arvind Kumar Verma

डीसीएम में आग लगने के बाद फटा सिलेंडर, मुख्य मार्ग में मच गई अफरा तफरी

कानपुर देहात-कानपुर देहात के मडाकुआं मार्ग पर रामपुर गांव के पास देर शाम डीसीएम में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें उठने पर गाड़ी में धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। धमाके के साथ मार्ग पर चल रहे राहगीर व वाहन यथास्थान रुक गए। गनीमत ये रही कि गैस के रिसाव के बाद भयावह आग की चपेट में कोई नहीं आया। हालांकि सड़क के दोनों तरफ लोग अपने वाहन छोड़कर डोर खड़े हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंचे दमकल जवानों ने आग बुझाई। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसके पहले डीसीएम में लदा गृहस्थी व फास्ट फूड दुकान का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल डीसीएम सवार कोई हताहत नही हुआ लेकिन इस बीच मुख्य मार्ग पर लोगों में खलबली मची रही।
 

आलमपुर, रसूलाबाद के कृष्ण कुमार उर्फ नीलू फास्ट फूड बिक्री का व्यवसाय करते हैं। वह काफी समय से गोविंद नगर, कानपुर में फास्ट फूड दुकान किए था। धंधा मंदा चलने पर वह सारा सामान व गृहस्थी समेट कर डीसीएम से गांव लौट रहा था। रविवार रात मिंडाकुआँ मार्ग पर रामपुर गांव के पास अचानक डीसीएम में आग लग गई। लपटें उठती देख चालक मो जहीर व कृष्ण कुमार केबिन से कूद गए। दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग पहुंचे और माजरा समझ कर पुलिस को सूचना दी।
 

इसके बाद थोड़ी देर में दमकल जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। इसी दौरान गृहस्थी के सामान के साथ रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। दमकल जवानों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू की। इससे पहले डीसीएम खाक हो गई जबकि लदा फास्ट फूड दुकान व गृहस्थी का सारा सामान जल गया। सब कुछ नजर के सामने खाक होता देख कृष्ण कुमार की आंखे नम हो गई। एसओ भूपेंद राठी ने बताया कि मौके पर एचसीपी शाहजहां को भेजा गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.