scriptअब यहां हुआ टिड्डियों का आतंक, किसान हुए भयभीत, जिम्मेदारों ने किए ये उपाय | Locust terror took place here, responsible people took measures | Patrika News

अब यहां हुआ टिड्डियों का आतंक, किसान हुए भयभीत, जिम्मेदारों ने किए ये उपाय

locationकानपुरPublished: Jun 28, 2020 11:50:40 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

बड़ी तादात में इन टिड्डी दलों को आसमान में उड़ते देखा गया तो लोग आशंकित दिखाई दिए।

अब यहां हुआ टिड्डियों का आतंक, किसान हुए भयभीत, जिम्मेदारों ने किए ये उपाय

अब यहां हुआ टिड्डियों का आतंक, किसान हुए भयभीत, जिम्मेदारों ने किए ये उपाय

कानपुर देहात-अभी कोरोना की दहशत थम नहीं रही है, इससे पूर्व ही टिड्डी दल ने भी कानपुर देहात में किसानों में दहशत पैदा कर दी है। कई जिलों में टिड्डी दल के आतंक के बाद कानपुर देहात के अकबरपुर में भी इस दल के प्रवेश करते ही हड़कंप मच गया। बताया गया कि जालौन जनपद की तरफ से भोगनीपुर व मलासा होते हुए आए टिड्डी दल को देख अकबरपुर क्षेत्र में किसानों में हलचल मच गई। इनकी संख्या लगभग 30 हजार बताई गई है। ये झुंड में होकर खेतों कि फसलों पर हमला करती हैं। बड़ी तादात में इन टिड्डी दलों को आसमान में उड़ते देखा गया तो लोग आशंकित दिखाई दिए।
प्रशासन ने इन्हे भगाने के लिए पूर्ण व्यवस्था कर ली। साथ ही किसानों को एलर्ट रहकर भगाने के तरीके बताए। वहीं समाजसेविका कंचन मिश्रा ने भी लोगों को थाली, घंटे या आवाज करने वाली वस्तुओं का प्रयोग कर इन्हे भगाने का तरीका बताया, जिससे किसान अपनी फसल की रक्षा कर सके। जिसके बाद लोगों ने थाली बर्तन की आवाज़ कर उन्हे भगाया। वहीं जिला प्रशासन ने भी टिड्डी दल के आगमन को लेकर कृषि विभाग के अफसर व कर्मचारियों को फील्ड पर सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया।
कृषि विभाग के उपनिदेशक विनोद यादव ने बताया कि भोर पहर का समय इन टिड्डी दल को भगाने के लिए उत्तम होता है। खेतों पर आग जलाकर या हैरो कल्टीवेटर चलाकर इन्हे भगाया जा सकता है। फिलहाल टिड्डियों को देख घबराए हुए लोगो ने टिड्डी दल को भगाने के लिए थाली बर्तन पीपा बजाना शुरू कर दिया। ये नज़ारा देर शाम लगभग आधा घंटा रहा। वहीं आज ये टिड्डी दल रसूलाबाद क्षेत्र के पहाड़ीपुर में आसमान में उड़ता दिखाई दिया तो लोगों ने पीपा थाली बजा आवाज़ कर उन्हे भगा दिया। फिलहाल
सूचना पर पहुंचे अधिकारियो ने जनपद से टिड्डियों को भगाने के लिये कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराना शुरू किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो