scriptMagician O P Sharma dies in Kanpur CM Yogi sad | जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी | Patrika News

जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी

locationकानपुरPublished: Oct 16, 2022 11:25:42 am

जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा (सीनियर) (Magician O P Sharma Passaway) का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह गुर्दे की बीमारी से काफी समय से पीड़ित थे।

 

जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी
जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी
जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा (सीनियर) का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह गुर्दे की बीमारी से काफी समय से पीड़ित थे। गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए ओपी शर्मा (76 वर्ष) कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक नर्सिंगहोम में एक सप्ताह से भर्ती थे। बताया जा रहा है कि, जादूगर ओपी शर्मा देश विदेश में करीब 34 हजार शो कर चुके थे। पर वर्ष 2018 के बाद से बीमारी की वजह से उन्होंने कोई शो नहीं किया। कानपुर में बर्रा-दो में बनाए उनके घर को भूतबंगले के नाम से जाना जाता है। जादूगर ओम प्रकाश शर्मा के निधन की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.