कानपुर

खाना मांगने वालों की लाइन में बैठी युवती से खाना बांट रहे युवक को हुआ प्यार, शादी करके बनाया घर की बहू

बेसहारा लोगों को खाना बांटने वाले अनिल को उसी लाइन में बैठी एक लड़की से प्यार हो गया

कानपुरMay 24, 2020 / 02:21 pm

Karishma Lalwani

खाना मांगने वालों की लाइन में बैठी युवती से खाना बांट रहे युवक को हुआ प्यार, शादी करके बनाया घर की बहू

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक अनोखा किस्सा सामने आया है। बेसहारा लोगों को खाना बांटने वाले अनिल को उसी लाइन में बैठी एक लड़की से प्यार हो गया। युवती के बारे में जानने के बाद युवक ने बिना देर किए भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने युवती संग शादी कर ली।
भाई भाभी ने किया बेघर

शहर में रहने वाली नीलम के पिता की लगभग सात साल पहले मौत हो चुकी थी। मां पैरालाइसिस से पीड़ित हैं। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। भाई और भाभी ने मां बेटी को घर से पीटकर निकाल दिया था। नीलम अपनी बीमार मां का सहारा थी। लॉकडाउन लगने की वजह से मां बेटी दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज गई थी। इसलिए नीलम ने तय किया कि जब तक काम नहीं शुरू होता तब तक वे सुबह शाम खाना मांगनों वालों की लाइन में बैठेगी और उसी से अपना और अपनी मां की देखभाल करेगी।
अनिल रोजाना नीलम को बाकी लोगों के साथ खाना बांटता था। इस बीच उसकी नीलम से बातचीत शुरू हुई, तो उसे नीलम की सच्चाई पता चली। अनिल ने बताया कि नीलम के बारे में जानने के बाद उसके मन में नीलम के लिए दया आ गई। अनिल रोजाना उसे व उसकी मां को खाना देने जाता था। धीरे-धीरे अनिल और नीलम एक दूसरे को पसंद करने लगे और शादी करने का फैसला किया। नीलम ने बताया कि घर का हालात देखकर उसने शादी का सपना देखना छोड़ दिया था। उसे इसकी उम्मीद नहीं थी कि अनिल जैसा नेकदिल इंसान उसे मिलेगा।
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के मोबाइल इस्तेमाल पर बैन, अखिलेश ने कहा अस्पताल की दुर्दशा छिपाने के लिए लगाई रोक
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.