बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का पुतला फूंका। बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा नाग कि कर्नाटक में हुई नृशंस हत्या को लेकर पुतला दहन किया है। इस मौके पर उन्होंने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है पुतला दहन जूही थाना क्षेत्र के मिलिट्री कैंप चौकी के पास दहन किया गया इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
चौथे चरण का मतदान कराने पुलिस को लेकर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, डेढ़ दर्जन घायल
दिलीप सिंह बजरंगी ने कहाट्विटर हैंडल के द्वारा कर्नाटक के साथ पूरे भारत देश में संप्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा है। जिसके कारण हमारे यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता और शिव मोगा के संयोजक हर्षा नाग की निर्मम हत्या कर दी गई है। इसके विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में दिलीप सिंह बजरंगी ने बताया कि हिजाब के नाम पर पूरे देश में संप्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा है। कर्नाटक में बैठकर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के ट्विटर को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने हर्षा नाग के हत्यारों को फांसी देने की मांग की।