scriptKanpur Weather update: आगरा, मथुरा सहित चार जिलों में हल्की बारिश के आसार, इन जिलों में छाए रहेंगे बादल | Mausam Update: Agra With four District Rain By Mausam Vibhag Kanpur UP | Patrika News

Kanpur Weather update: आगरा, मथुरा सहित चार जिलों में हल्की बारिश के आसार, इन जिलों में छाए रहेंगे बादल

locationकानपुरPublished: Mar 19, 2021 01:15:30 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

यूपी के कुछ जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है और तेज हवा संग बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।

बदल रहा है मौसम

बदल रहा है मौसम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. मार्च माह में मौसम का उतार चढ़ाव लगातार जारी है। मौसम विभाग (Mausam Vibhag) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही उत्तर पश्चिमी हवा का चलना रुक गया है। दिन में तेज धूप होने के चलते गर्मी और रात में हल्की ठंडक का असर लोग महसूस कर रहे हैं। वहीं गुरुवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि जम्मू कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ी क्षेत्रों के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन के आसार बन गए हैं। इसके चलते यूपी के कुछ जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है और तेज हवा संग बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गुरुवार को पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा (Rain) और हिमपात हुआ। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर (East Uttar Pradesh) पड़ने के आसार हैं। कानपुर (Kanpur), लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, जालौन आदि में बदली छाई रहने की संभावना है। कुछ शहरों में तेज हवा संग बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने ललितपुर (Lalitpur), झांसी (Jhansi), आगरा (Agra), मथुरा (Mathura Rain) में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
यह भी पढें: कानपुर चिड़ियाघर में तैयार हुआ अनोखा तितली पार्क, इन 27 प्रकार की रंग बिरंगी तितलियों को देख हो जाएंगे गदगद

गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2, न्यूनतम 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA Kanpur) के मौसम विज्ञानी (Mausam Vaigyanik) डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी कई पश्चिमी विक्षोभ आने की आशंका है। इसकी वजह से 24 मार्च तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर वर्षा हो सकती है, जबकि बर्फ भी गिरेगी। इनमें से दूसरा विक्षोभ 22 को सक्रिय होगा। यह काफी मजबूत रहेगा। इसकी वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में हल्की से मध्यम बरसात होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो