Kanpur Weather: मौसम विभाग का ताजा अलर्ट, अभी और करना होगा तेज बारिश का इंतजार
कानपुरPublished: Jun 26, 2023 09:50:01 pm
Kanpur Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद सोमवार को कई जिलों में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने बताया कि 29 जून के बाद इन सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
Kanpur Weather:उत्तर प्रदेश के कानपुर,कानपुर देहात व औरैया में सोमवार सुबह से लेकर देर शाम तक बादलों का आना जाना लगा रहा और बारिश को लेकर मौसमी गतिविधियां अनुकूल रही। फिर भी दिन में बारिश नहीं हुई और आम आदमी को पूरे दिन उमस हैरान व परेशान करती रही। वही अगर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से थोड़ा रुक कर बारिश होने की संभावना है।