scriptइस सुपरफास्ट ट्रेन में इंसानों के साथ चूहे भी करते हैं सफर | mice also travel with shram shakti express in kanpur to new delhi | Patrika News
कानपुर

इस सुपरफास्ट ट्रेन में इंसानों के साथ चूहे भी करते हैं सफर

दिल्ली से कानपुर आए यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से की शिकायत, जीआरपी-आरपीफ के साथ कर्मचारियों ने चूहों को दबोचा।

कानपुरSep 09, 2019 / 05:01 pm

Vinod Nigam

इस सुपरफास्ट ट्रेन में इंसानों के साथ चूहे भी करते हैं सफर

इस सुपरफास्ट ट्रेन में इंसानों के साथ चूहे भी करते हैं सफर

कानपुर। सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली जाने वाले श्रमशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन में इंसानों के साथ बोगियों में चूहे भी सफर करते हैं। वह बोगी के अंदर उठलकूद के साथ जमकर उत्पात मचाते हैं और यात्रियों के सामानों को अपने नुकीले दांतों से कुतर कर बर्बाद कर रहे हैं। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अलाधिकारियों से की है। जिसके बाद जीआरपी व आरपीएफ खतरनाक चूहों को पकड़ने के लिए ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया।

श्रृमशक्ति पर चूहों का कब्जा
व्यापारियों की मांग पर रेलवे ने श्रमशक्ति ट्रेन की शुरूआत की थी, कानपुर से दिल्ली के लिए विशेष रूप चलती है। महानगर से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए ये विशेष ट्रेन सुविधाजनक मानी जाती है। इसे बाकायदा तैयार भी इसी उद्देश्य से किया गया था कि इसमें यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। लेकिन पिछले कई माह से ट्रेन की बोगियों के अंदर चूहों की आतंक है। देररात की इस ट्रेन में चूहों के आतंक का यात्रियों को सामना करना पड़ा। चूहों ने यात्रियों के सामान व बैग कुतर डाले। यह देख आखिरकार यात्रियों को रेलवे में शिकायत तक करनी पड़ी।

कोच 4 में मचाया उत्पात
यात्रियों ने बताया कि रात में कोच नम्बर बी-4 में चूहों ने उनके सामान को कुतर डाला था। बैगों की हालत ऐसी हो गई थी कि उनको कई कई जगह काट दिया था। एसी कोच में ऐसे हालातों का सामना करने वाले यात्री रेलवे की विशेष सुविधा को कोसते रहे। साथ ही व्यवस्थाओं पर सवाल भी उठाते रहे। यात्री जाकिर ने बताया कि दिल्ली से मैं अपने छोटे भाईयों के लिए टीशर्ट खरीदकर लाया था। एसी कोच के अंदर बैग रखा था। जिसे चूहों ने काट कर टीशर्ट को बर्बाद कर दिया।

दर्ज कराई शिकायत
यात्रियों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिंमाशु शेखर उपाध्याय को पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने आरपीएफ व जीआरपी को चूहों को दबोचने के लिए लगाया। जवानों ने ट्रेन के अंदर से चूहों को दबोचकर जंगल में फेंक दिया। डाॅयरेक्टर ने बताया कि चूहे ट्रेन के अंदर अब प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसके लिए रेलवे के कर्मचारियों को सफाई के आदेश दिए गए हैं।

Home / Kanpur / इस सुपरफास्ट ट्रेन में इंसानों के साथ चूहे भी करते हैं सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो