scriptकोरोना आपदा को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ विभाग का निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश, और जनता से की अपील | Minister in charge inspected health dept regarding Corona disaster | Patrika News

कोरोना आपदा को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ विभाग का निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश, और जनता से की अपील

locationकानपुरPublished: Mar 20, 2020 11:09:50 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

उन्होंने बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का सघन निरीक्षण किया।

कोरोना आपदा को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ विभाग का निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश, और जनता से की अपील

कोरोना आपदा को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ विभाग का निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश, और जनता से की अपील

कानपुर देहात-इस समय कोरोना वायरस को लेकर केंद्र व प्रदेश के नेता व मंत्री प्रभार लिए जिलों में जाकर स्वास्थ विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे हैं। साथ ही जिला प्रशासन के साथ साथ लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री ने भी जिले का दौरा कर स्वास्थ महकमे से वार्ता कर निरीक्षण किया। दरअसल इस विश्वव्यापी समस्या के चलते जिले में आये प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री महेशचन्द्र गुप्ता सर्वप्रथम संयुक्त जिला चिकित्सालय में पहुंचे। जहां उन्होंने बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का सघन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था को लेकर मौजूद सीएमएस व सीएमओ को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में पत्रकारों से वार्ता की। वार्ता करते हुए उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज भारतवर्ष में उत्तर प्रदेश संपूर्ण विश्व में एक अहम स्थान रखता है। इसलिए प्रदेश कि समस्या हम सबकी समस्या है। उन्होंने प्रदेश व देश में आई कोरोना वायरस आपदा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आवाहन 22 मार्च प्रातः 7 बजे से सायं 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। इसके लिए उन्होंने घर से न निकलने की आम जनमानस के लिए अपील भी की। इस दौरान पार्टी नेता एवं जिले के अफसर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो