कानपुर

अखिलेश डिंपल को मिली बड़ी खुशखबरी, 2018 में मिला बड़ा तोहफा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में सम्मिलित उनकी पत्नी के संसदीय क्षेत्र मरहमताबाद की हवाई पट्टी का काम पूर्ण हो गया।

कानपुरMar 10, 2018 / 01:58 pm

आकांक्षा सिंह

कानपुर देहात. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में सम्मिलित उनकी पत्नी के संसदीय क्षेत्र मरहमताबाद की हवाई पट्टी का काम पूर्ण हो गया। जिसके बाद शिवली की मरहमताबाद हवाई पट्टी पर लखनऊ से डिप्टी डाइरेक्टर की अगुवाई में आए तकनीकी दल ने रनवे पर हवाई जहाज की लैंडिंग कराई। रनवे पर हवाई जहाज के दौड़ने पर क्षेत्र के लोग फूले नही समाए। हवाई पट्टी पर करीब आधे घंटे तक जहाज का ट्रायल कराया गया। जिसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। विमानन विभाग के अफसरों ने हवाई पट्टी के संचालन के सम्बंध में किसी तरह की जानकारी देने से इन्कार किया। लेकिन चर्चा में रहा कि रूटीन फ्लाइट के अलावा आकस्मिक स्थितियों को लेकर ट्रायल किया गया है।

डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र का है हिस्सा

शिवली के अंतर्गत मरहमताबाद गांव सपा सांसद डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज का हिस्सा है। क्षेत्र को विकसित करने के लिए उनके पति व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2014 में हवाई पट्टी की योजना मंजूर कराई थी। शुरुआत में योजना पर तेजी से काम चला, लेकिन बीच मे किसी कारणवश रुकावट आ गयी और काम रुक गया था। हालांकि समय पर फंडिंग नहीं होने के कारण प्रशासनिक भवन और टॉवर अब तक नहीं बन सका। हालांकि रनवे पूरी तरह बनकर तैयार है।

जिले के अफसरों की मौजूदगी में विमानन विभाग ने कराया रनवे

लखनऊ से आए विमानन विभाग की टीम ने पहले रनवे की जांच की, फिर उस पर जहाज दौड़ा दिया। ट्रायल के बारे में पहले से किसी को नहीं बताया गया था। हालांकि एक दिन पूर्व जिलाधिकारी के पास इसकी जानकारी आई थी। जिसके चलते एडीएम शिवशंकर गुप्ता मौके पर पहुंच गए थे। रनवे पर विमान करीब आधे घण्टे रुका। इस दौरान उसे पूरे रनवे पर घुमा कर देखा गया। कब संचालन शुरू हो सकेगा आगे की प्रक्रिया क्या रहेगी, इस बारे में डिप्टी डायरेक्टर ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से जांचने को लेकर रनवे पर ट्रायल किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रायल में आपात स्थितियों की तैयारी भी शामिल थी। एडीएम ने बताया कि प्रशासनिक भवन जल्द तैयार करने का संकेत मिला है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.