अज्ञात बदमाशों ने शराब ठेका मालिक से लूटी नगदी, सेल्समैन को किया घायल, कार्रवाई में जुटी पुलिस
जिले के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स, एएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

कानपुर देहात-जनपद के झींझक कस्बा में उस समय हड़कंप मैच गया, जब शराब दुकान संचालक व सेल्समैन से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उनके 69 हजार की नगदी लूट ली। दरअसल कस्बा स्थित देशी शराब ठेका संचालक अपने सेल्समैन के साथ रास्ते में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना कि सूचना मिलते ही थाना मंगलपुर पुलिस पहुंची। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स सहित एएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पहुंची। इस दौरान एसपी ने थाना पुलिस को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं घायल सेल्समैन को इलाज के लिए सीएचसी झींझक में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कानपुर देहात के खानपुर रोड झींझक स्थित देशी शराब ठेका के संचालक जयपाल सिंह अपने सेल्समैन के साथ रोजाना की तरह दुकान बन्द करके नगदी लेकर घर वापस आ रहे थे। तभी रेलवे स्टेशन के समीप जब उनकी मोटरसाइकिल पहुंची तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने बाइक चालक सेल्समैन अशोक पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बाइक गिरने पर बदमाशों ने दुकान की 69 हजार 300 रुपए की नगदी लूट ली। जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी के भर्ती कराया और संचालक से घटना की जानकारी ली।
लूट की सूचना मिलते ही जिले के एसपी व एएसपी सहित पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मंगलपुर पुलिस को घटना का खुलासा जल्द करने के निर्देश दिए। वहीं ठेका अनुग्यापी की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। निरीक्षक मंगलपुर शिव कुमार राठौर ने बताया कि शराब ठेका मालिक की तहरीर पर अज्ञात पांच के खिलाफ लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, फिलहाल लुटेरों की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्त में होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज