scriptकुम्भ मेले को लेकर शासन प्रशासन है चुस्त, फिर भी इन कर्मियों ने कर दी ये हरकत, आई बड़ी मुसीबत | negligence of two employe officer angry due to kumbh duty kanpur dehat | Patrika News

कुम्भ मेले को लेकर शासन प्रशासन है चुस्त, फिर भी इन कर्मियों ने कर दी ये हरकत, आई बड़ी मुसीबत

locationकानपुरPublished: Jan 17, 2019 06:42:23 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

दरअसल प्रयागराज कुम्भ में ड्यूटी पर लगाये गए कर्मचारी जिम्मेदारी संभालने के बजाय घर में चैन की वंशी बजा रहे थे।

kumbh

कुम्भ मेले को लेकर शासन प्रशासन है चुस्त, फिर भी इन कर्मियों ने कर दी ये हरकत, आई बड़ी मुसीबत

कानपुर देहात-कुम्भ स्नान को लेकर वर्षों इंतजार करने वाले श्रद्धालुओं में जितना उत्साह है। उससे कहीं ज्यादा प्रशासन तल्लीन दिख रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेला को भव्यता व सभी सुविधाओं से लैस करने में शासन व प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। बावजूद इसके ड्यूटी पर लगाये गए कर्मचारी जिम्मेदारी संभालने के बजाय घर में चैन की वंशी बजा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला कानपुर देहात में सामने आया, जहां दो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिला पूर्ति कार्यालय से कुंभ मेला ड्यूटी भेजे गए दो आपूर्ति लिपिक निरीक्षण में नदारद मिले। इस पर कुंभ मेला मुख्यालय के डीएसओ ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए जिले के डीएम सहित अन्य अफसरों को अवगत कराया है।
दोनों कर्मचारी ड्यूटी से मिले नदारद

जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात आपूर्ति लिपिक जयकुमार सोनकर तथा हेम भूषण को कुंभ मेला ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया था। वहां पर लिपिक जयकुमार को सेक्टर 9 और हेम भूषण को सेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 4 जनवरी को कुंभ मेला मुख्यालय के जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ने निरीक्षण किया, तो दोनों कर्मचारी अपने सेक्टर के क्षेत्रीय कार्यालय व आवास से भी नदारद मिले। इस पर कुंभ मेला मुख्यालय के पूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार ने डीएसओ को बताया कि दोनों कर्मियों ने दूरभाष पर कानपुर देहात स्थित अपने आवास पर होना बताया है।
डीएसओ ने जानकारी जिले के जिम्मेदारों को दी

दोनों कर्मियों ने 6 जनवरी को मेला ड्यूटी में आने की बात कही थी, लेकिन नहीं पहुंचे। डीएसओ ने इसे अनुशासनहीनता मानकर दोनों आपूर्ति लिपिकों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए देहात के डीएम व नियुक्ति प्राधिकारी सहित संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मंडल व जिला पूर्ति अधिकारी को लापरवाही की जानकारी दी है। इस संबंध में ओमहरि उपाध्याय डीएसओ कुम्भ मेला प्रयागराज ने बताया कि बिना सक्षम अनुमति लिए मेला मुख्यालय छोड़ना अनुशासनहीनता का है। दोनों लिपिकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब न देने पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो