scriptअब बीएसएनएल नए वर्ष में लोगों को देगा सुनहरा उपहार, उपभोक्ता अब खुलकर उठायेंगे इसका लाभ | now BSNL give 4g golden gift in new year kanpur dehat | Patrika News

अब बीएसएनएल नए वर्ष में लोगों को देगा सुनहरा उपहार, उपभोक्ता अब खुलकर उठायेंगे इसका लाभ

locationकानपुरPublished: Dec 31, 2018 06:54:57 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

अब भारत संचार निगम लिमिटेड टेलीकॉम सेवा प्रदाता उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रही है। जनपद के चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को नए साल के मौके पर 4जी की सुविधा देने जा रहा है।

bsnl

अब बीएसएनएल नए वर्ष में लोगों को देगा सुनहरा उपहार, अब खुलकर उठायेंगे इसका लाभ

कानपुर देहात-निजी टेलीकॉम कंपनियों की दौड़ में भारत सरकार की बीएसएनएल सेवा पीछे छूट गयी थी। लोग तेज इंटनेट सेवा के लिए निजी कंपनियों की नेटवर्क सेवा पर निर्भर हो गए हैं। इससे बीसीएनएल टेलीकॉम खासा प्रभावित हुआ है। इसलिए अब भारत संचार निगम लिमिटेड टेलीकॉम सेवा प्रदाता उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रही है। इसके लिए जनपद के चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बीएसएनएल नए साल के मौके पर 4जी की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए माती, अकबरपुर टेलीफोन एक्सचेंज समेत जिले के पांच स्थानों पर बेस ट्रांसीवर स्टेशन उपकरण लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद उपभोक्ता बीएसएनएल सुविधा का बिना रोक टोक भरपूर लाभ उठा सकेंगे।
भारत के टेलिकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों के साथ कदमताल में बीएसएनएल काफी पिछड़ गया है। जनपद में अभी बीएसएनएल 3जी सुविधा ही दे रहा है। इसके चलते तेज इंटरनेट सुविधाओं के लिए उपभोक्ता बीएसएनएल छोड़कर दूसरी निजी कंपनियों की ओर बढ़ रहे हैं। इससे निजी कंपनियों को तो मुनाफा हो रहा लेकिन बीएसएनएल कोषों दूर हो रहा है। जिसे देखते हुए बीएसएनएल भी अब 4जी सेवा देने पर उतर आया है। इसके लिये कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए सबसे पहले जिले के माती, अकबरपुर टेलीफोन एक्सचेंज, माती मुख्यालय, अशोक नगर-2 व रूरा रोड़ पर कुल पांच बीटीएस उपकरण इंस्टॉल किए जाएंगे।
इन 4जी बीटीएस की जद में माती कलेक्ट्रेट, कोर्ट, माती रोड, रूरा रोड, अकबरपुर हाईवे तथा पुरानी बस्ती होगी। इससे यहां के लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। इस सेवा से बीएसएनएल से बहुतायत में उपभोक्ता जुड़ सकेंगे। जगजीत कुमार मंडल अभियंता (फोन्स) बीएसएनएल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 3जी बीटीएस को 4जी में बदला जाएगा। जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही जिला मुख्यालय के ग्राहकों को तेज गति इंटरनेट सर्फिग की सुविधा मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो