scriptअब रनियां अकबरपुर क्षेत्र का बदलेगा स्वरूप, लोग कर सकेंगे सुकून से यात्रा | now development in akbrapur raniya road kanpur dehat | Patrika News

अब रनियां अकबरपुर क्षेत्र का बदलेगा स्वरूप, लोग कर सकेंगे सुकून से यात्रा

locationकानपुरPublished: Feb 11, 2019 11:51:36 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

43 सड़कों को दुरुस्त करने के लिए करीब पांच करोड़ रुपये का बजट शासन ने जारी किया है।

vidhayak

अब रनियां अकबरपुर क्षेत्र का बदलेगा स्वरूप, लोग कर सकेंगे सुकून से यात्रा

कानपुर देहात-राहगीरों को अब मिलेगी बड़ी राहत। दरअसल कानपुर देहात के अकबरपुर-रनियां विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर सफर करते वक्त हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 43 सड़कों को दुरुस्त करने के लिए करीब पांच करोड़ रुपये का बजट शासन ने जारी किया है। बताया जा रहा है कि 8.336 किमी लंबी इन सड़कों को सीसी करने के साथ ही इंटरलॉकिंग भी कराई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि सड़कों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
दरअसल जिले के कटिका गांव में सड़क इंटरलॉकिंग कार्य 7.98 लाख रुपये से होगा। करचल गांव में इंटरलॉकिंग के लिए 10.03 लाख रुपये, रनियां गांव को 11.79 लाख रुपये, अंबेडकर नगर को 29.75 लाख रुपये, किशरवल से मैथा मार्ग को 11.8 लाख रुपये, बलिहारा में 3.07 लाख रुपये, मांडा में 12.06 लाख रुपये व सुनवर्षा में 9.21 लाख रुपये से सड़क सुदृढ़ीकरण होगा। साहनीखेड़ा में 7.66 लाख रुपये, भोला हिंदूपुर में 12.67 लाख रुपये, दम्मूपुरवा में 39.08 लाख रुपये, शेरपुर में 13.4 लाख रुपये, रनियां में 10.17 लाख रुपये, जलालपुर में 9.29 लाख रुपये, बंसनपुरवा में 17.69 लाख रुपये, रहनिया में 6.61 लाख रुपये, अनूपपुर में 3.64 लाख रुपये, जुगराजपुर बिठूर में 22.81 लाख रुपये, सुजानपुर में 5.39 लाख रुपये, प्रतापुर उदैत में 12.31 लाख रुपये, खानचंद्रपुर में 12.62 लाख रुपये का काम किया जाएगा।
वहीं फंदा गांव में 10.72 लाख रुपये, नारायणपुरवा में 7.58 लाख रुपये, रंजीतपुर में 9.33 लाख रुपये, मोहनपुर में 13.49 लाख रुपये, भीखर में 6.93 लाख रुपये, नौबस्ता में 15.39 लाख रुपये, बुढि़या में 16.32 लाख रुपये, लालपुर में 17.20 लाख रुपये, रोशनमऊ में 9.75 लाख रुपये, देवकलिया में 9.09 लाख रुपये, गदाईखेड़ा में 7.10 लाख रुपये, मोहम्मदपुर में 3.49 लाख रुपये, कुईतमंदिर में 12.62 लाख रुपये, रुरवा में 4.55 लाख रुपये, बाढ़ापुर में 3.86 लाख रुपये, बटुइया में 5.42 लाख रुपये, औंगी को 30.51 लाख रुपये व चैनपुर में इंटरलाकिंग को 6.23 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। सीसी रोड निर्माण के लिए हरिरामपुर को 16.48 लाख रुपये, गौरियापुर को 7.52 लाख रुपये तथा बरार को 16.11 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अकबरपुर-रनियां में 43 कार्यों के लिए 499.15 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो