कानपुर

अब यहां के बच्चे भी पुलिस के जवानों से नहीं होंगे कम, इन स्कूलों में होगी ट्रेनिंग, जानिए है क्या

इस प्रोग्राम के तहत अभी जिले के तीन विद्यालयों को इसके लिए चुना गया है। हालांकि बच्चों को सिखाने से पहले अधिकारियों को इस पूरे आयोजन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

कानपुरApr 26, 2019 / 07:34 pm

Arvind Kumar Verma

अब यहां के बच्चे भी पुलिस के जवानों से नहीं होंगे कम, इन स्कूलों में होगी ट्रेनिंग, जानिए है क्या

कानपुर देहात-समाज मे बढ़ते बाल अपराधों सहित अन्य अपराधों को लेकर शासन ने नौनिहालों को इन अपराधो से जागृृृत कराने व उससे सुरक्षित व सतर्क रहने के लिए एक विशेष पहल शुरू की है। दरअसल अब स्कूलों में पढ़ाई लिखाई के साथ अपराधियों पर नजर रखना, उन्हें कैसे पकड़े, अपराध पर नियंत्रण कैसे किया जाता है आदि की ट्रेनिंग भी बच्चों को पढ़ाई के साथ दी जाएगी। इसके लिए बाकायदा स्कूलों में पुलिस कैडेट प्रोग्राम तैयार किया जाएगा। माध्यमिक व परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले गांवों के छात्र-छात्राओं को नए सत्र से पढ़ाई के साथ ही पुलिसिंग की ट्रेनिंग भी दी जाने वाली है। इस प्रोग्राम के तहत अभी जिले के तीन विद्यालयों को इसके लिए चुना गया है। हालांकि बच्चों को सिखाने से पहले अधिकारियों को इस पूरे आयोजन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
 

आगामी नवीन शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ ही सप्ताह में एक दिन ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत पुलिस जैसी ही ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग विषयों से जुड़े प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ट्रेनिंग के माध्यम से छात्रों को कानून और नियमों का ज्ञान कराने के साथ ही लोकतांत्रिक काम-काज के ढंग, नागरिकों के अधिकार और जिम्मेदारियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही पुलिसिंग से भी परिचित कराया जाएगा। दरअसल इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का पुलिस से भय खत्म कराना, जुड़ाव बढ़ाना और समाज में खाकी की क्या उपयोगिता है, समझाना है।
 

इससे पुलिस और समाज के बीच सामंजस्य बिठाने की भी कोशिश होगी। समाज में फैलने वाले अपराध उसमें संलिप्त अपराधियों पर कैसे लगाम लगाई जाती है, यह भी बच्चों को समझाया जाएगा। फिलहाल इस ट्रेनिंग के लिए अमरौधा ब्लाक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा व अकबरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोखा को इसके लिए चुना गया है। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि विद्यालयों में ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम का सफल संचालन कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा नोडल अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है।

Home / Kanpur / अब यहां के बच्चे भी पुलिस के जवानों से नहीं होंगे कम, इन स्कूलों में होगी ट्रेनिंग, जानिए है क्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.