scriptअब स्वास्थ्य उपकेंद्रों की बदलेगी सूरत, मरीजों को नहीं होगा भटकना, मिलेगी ये सुविधाएं | now will upgrade primary health centre here kanpur dehat | Patrika News

अब स्वास्थ्य उपकेंद्रों की बदलेगी सूरत, मरीजों को नहीं होगा भटकना, मिलेगी ये सुविधाएं

locationकानपुरPublished: Feb 20, 2019 07:15:34 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

जिला स्वास्थ समिति ने 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को 2.10 करोड़ रुपये से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानी आरोग्य केंद्र के रूप में अपग्रेड करने को हरी झंडी दे दी है।

health

अब स्वास्थ्य उपकेंद्रों की बदलेगी सूरत, मरीजों को नहीं होगा भटकना, मिलेगी ये सुविधाएं, प्रथम चरण में यहां होगा काम

कानपुर देहात-जिले में खुले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों में इलाज की बेहतर सुविधाएं न होने आए दिन लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना होता था। इसके लिए सूबे की सरकार ने इन उपकेंद्रों को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाने का निर्णय लिया। जिसके लिए करीब दो करोड़ की धनराशि मांगी गयी। वहीं जिला स्वास्थ समिति ने 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को 2.10 करोड़ रुपये से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानी आरोग्य केंद्र के रूप में अपग्रेड करने को हरी झंडी दे दी है। सीएमओ ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य कार्यो का आगणन मांगा है।
अब बनाये जाएंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

दरअसल कानपुर देहात में प्राथमिक स्तर पर खोले गए स्वास्थ केंद्रों में अच्छी सुविधाएं न होने के कारण मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता है। इसके चलते अधिकांश उपकेंद्र सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए शासन ने उन्हें अपग्रेड कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रति उपकेंद्र को सात लाख रुपये से अपग्रेड किया जाएगा। इसके अंतर्गत उपकेंद्र में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इससे क्षेत्र की दो लाख से अधिक आबादी को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
कार्यक्रम के तहत पहले होगा यहां काम

इस योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के बिबियापुर, मूसानगर बांगर, बम्हरौली घाट, बरौली, पनियांमऊ, नोनापुर, लखनपुर, फतेहपुर रोशनाई, पेराजोर, विसायकपुर, गुजराई, उमरन, सीधामऊ, मोहाना, नहोली, गजनेर, सैंथा, जिठरौली, भोला निवादा, भेवान, काशीपुर, रैपालपुर, अलियापुर, लालपुर, कड़री, गहलों, ज्योति, ककरमऊ, बैरी सवाई व कारी कलवारी आदि उपकेंद्रों पर काम शुरू कराया जाएगा।
इन सुविधाएं से लैस होंगे उपकेंद्र

गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु देखभाल, बाल स्वास्थ एवं किशोरावस्था देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं अन्य प्रजनन स्वास्थ सेवाएं, संचारी रोगों का प्रबंधन, वाह्यं रोगियों के साधारण बीमारियों का उपचार, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व फालोअप, हीमोग्लोबिन व मूत्र द्वारा गर्भ की जांच, एल्बोमिन व ग्लूकोज की जांच, ब्लड ग्लूकोज, मलेरिया स्लाइड, बलगम जांच का सैंपल सहित 12 जांचों की सुविधा उपलब्ध होंगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी हीरा सिंह ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति ने उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का अनुमोदन किया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से कार्य का आगणन मांगा गया है। उसी के अनुरूप धनराशि अवमुक्त की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो