scriptअब बिना मास्क लोगों के सामने आएगी बड़ी समस्या, बाइक के नियमों को लेकर नए आदेश, रहें सावधान | Now without masks people will face a big problem, be careful | Patrika News

अब बिना मास्क लोगों के सामने आएगी बड़ी समस्या, बाइक के नियमों को लेकर नए आदेश, रहें सावधान

locationकानपुरPublished: May 27, 2020 08:13:31 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इसके चलते जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गईं हैं।

अब बिना मास्क लोगों के सामने आएगी बड़ी समस्या, बाइक के नियमों को लेकर नए आदेश, रहें सावधान

अब बिना मास्क लोगों के सामने आएगी बड़ी समस्या, बाइक के नियमों को लेकर नए आदेश, रहें सावधान

कानपुर देहात-देश में महामारी के चलते हालातों में नियंत्रण न होता देख शासन द्वारा जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस के लिए कड़ाई से पालन कराने को लेकर कड़े आदेश दिए। जिसके बाद जिले के झींझक, सिकंदरा, रसूलाबाद सहित सभी जगह वाहन चेकिंग कर मास्क व वाहनों के नियमो को लेकर गंभीरता से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले मिंडाकुआं सहित कई स्थानों पर मास्क व वाहनों पर सवारी की संख्या को लेकर चेकिंग की गई। इस दौरान वाहन चालकों के चालान काटे गए।
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के तहत अधिकांश लोगों की लापरवाही के चलते नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है, इसके चलते जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गईं हैं। वहीं शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अनूप कुमार ने स्पष्ट रूप से जिले के सभी थानों व चौकियों में निर्देश देते हुए कहा कि बिना फेसमास्क के घूमते हुए लोगों पर जुर्माना लगाकर उन्हे सबक सिखाया जाए। इसके अतिरिक्त दोपहिया वाहन पर एक व्यक्ति ही चल सकेगा। दूसरे व्यक्ति के लिए पुलिस प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉविड-19 अधिनयम 2020 के अन्तर्गत संशोधन कानून के अन्तर्गत जुर्माना व चालान देय होगा।
https://youtu.be/2dVgZshV1Fc
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो