शासन की इस योजना के कार्यों की अफसर ने जमीनी हकीकत परखी, कर्मचारी रहे सक्रिय, फिर इनकी की जमकर सराहना
सीडीओ योजना के तहत कराये गये विकास कार्यो का जायजा लिया।

कानपुर देहात-आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयो में कराये जा रहे विकास कार्यो का सीडीओ जोगेन्दर सिंह ने निरीक्षण किया। कानपुर देहात के राजपुर ब्लाक क्षेत्र के पैलावर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जमीनी हकीकत परखी। इस दौरान उन्होने रसधान मे अंतेष्ट स्थल कार्य का पूजन के अलावा निन्हौरा व सरदारपुर मे ग्राम पंचायत निधि से कराये जा रहे योगा पार्क व सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस दौरान सीडीओ ने विकास खण्ड क्षेत्र के पैलावर ग्राम पंचायत के लाला नगर स्थित प्राईमरी स्कूल में कायाकल्प योजना के तहत कराये गये विकास कार्यो का जायजा लिया।
इस दौरान विधालय मे कराये गये सुंदरीकरण कार्य व बाउंड्रीवॉल कार्य की प्रशंसा की। विधालय के शिक्षकों से स्कूल के छात्र छात्राओ की जानकारी ली। साथ ही विधालय मे राज्य वित्त से लगवाये गये गीजर वाटर का शुभारंभ किया। वहीं निन्हौरा व नंदना ग्राम पंचायत के सरदार गांव मे पंचायत निधि से बनवाये जा रहे योगा पार्क व सामुदायिक शौचालय कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद कांधी व रसधान गांव मे अंत्येष्टि स्थल का पूजन कर शिलान्यास किया। जबकि कांधी गांव मे कायाकल्प योजना के तहत पंचायत भवन, उपस्वास्थ केन्द्र व अंत्येष्टि स्थल व सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कार्यों में कोई हीलाहवाली नहीं की जानी चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज