script

दुकानदारों के साथ अफसरों ने बैठक कर कही बडी बात, बोले इसमें है सभी की भलाई

locationकानपुरPublished: Apr 13, 2020 11:49:15 am

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इस तरह किसी भी व्यक्ति को इस संक्रमण से किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी।

दुकानदारों के साथ अफसरों ने बैठक कर कही बडी बात, बोले इसमें है सभी की भलाई

दुकानदारों के साथ अफसरों ने बैठक कर कही बडी बात, बोले इसमें है सभी की भलाई

कानपुर देहात-कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में देश में फैली इस महामारी से निपटने के लिए कानपुर देहात का जिला प्रशासन बचाव के लिए पूरी तरह सक्रिय है। जिले की अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रनिया कस्बे में सदर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में कस्बे के दुकानदारों साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु बैठक की गई। बैठक में एसडीएम ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक सभी दुकानदार होम डिलीवरी के माध्यम से आमजन तक खाद्य सामग्री भेजें। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखें। जिससे किसी भी व्यक्ति को इस संक्रमण से किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
साथ ही एसडीएम ने कस्बे के लोगों से अपील की है कि कस्बे के लोग अपने-अपने घरों में रहें। एक दूसरे से सामाजिक दूरी भी बनाकर रखे और हाथों को सेनेटाइजर व साबुन से समय समय पर धोते रहे। वहीं सीओ ने बताया कि लोग प्रशासन का अधिक से अधिक साथ दें। क्योंकि पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा व बचाव के लिए ही 24 घंटे सड़कों पर तत्पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है। इस वायरस जैसी महामारी को हराना है तो हमे घरों में ही रहना होगा और लॉकडाउन का पालन भी करना होगा। तभी हम इस जंग को जीत सकेंगे। इसलिए कोई भी अनावश्यक बाहर नहीं निकलेगा। सभी लोग खाद्य सामग्री, राशन आदि घर पर होम डिलीवरी के माध्यम से मंगवाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो