कानपुर

चालकों की हड़ताल से एम्बुलेंस के पहिये जाम, मच गया हड़कम्प, कर डाली ये मांगे

प्रदेश के कई जिलों में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से बाधित है।

कानपुरSep 23, 2019 / 08:58 pm

Arvind Kumar Verma

चालकों की हड़ताल से एम्बुलेंस के पहिये जाम, मच गया हड़कम्प, कर डाली ये मांगे

कानपुर देहात-प्रदेश में एम्बुलेंस चालको का आक्रोश फूट रहा है। इसके चलते चालकों की हड़ताल जारी रही। इसी क्रम में कानपुर देहात में भी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर दिखाई दिए। उनकी मांग है कि 12 घंटे ड्यूटी की जगह हम लोगों की 8 घंटे ड्यूटी करायी जाए। साथ ही उनकी सैलरी बढ़ाई जाए, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। एम्बुलेंस चालकों के परिवार भूखमरी की कगार पर हैं। सरकार को एम्बुलेंस चालकों की स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्रदेश में जीवन दायिनी स्वास्थ्य विभाग इमरजेंसी सेवा 108 और 102 एंबुलेंस सर्विस के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे प्रदेश के कई जिलों में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से बाधित है। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।
यह हड़ताल कानपुर देहात में भी देखने को मिली, जब जनपद के 108 और 102 एंबुलेंस सर्विस के ड्राइवर भी अपनी-अपनी एंबुलेंस खड़ी करके हड़ताल पर चले गए। ड्राइवरों का यह कहना है कि नए पायलट प्रोजेक्ट के आने से उनकी कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। नए पायलट प्रोजेक्ट में 108 एंबुलेंस को प्रति केस के हिसाब से ₹100 दिया जाएगा और 102 एंबुलेंस के ड्राइवर को प्रति केस के हिसाब से ₹60 दिया जाएगा। ड्राइवरों का कहना है कि अगर किसी दिन एक भी केस ना रहा तो उनके बच्चे भूखे मरेंगे, क्योंकि उन्हें उस दिन का पैसा नहीं मिलेगा। ड्राइवरों ने इसका पूरा आरोप एंबुलेंस सर्विस चला रही संस्था जीवीके एमआरआई पर लगाया है, जो यह एंबुलेंस सेवा संचालित करती है।
ड्राइवरों ने कहा है कि हम लोग से 12 घंटे ड्यूटी ली जाती है और 8 घंटे की पगार मिलती है। जबकि हमें अतिरिक्त 4 घंटे का ओवरटाइम चाहिए। उन्होंने बताया कि विगत 3 महीने से वेतन ना मिलने की वजह से मजबूरन एंबुलेंस को खड़ा करके हड़ताल में जाना पड़ रहा है। ड्राइवरों ने कहा कि हम लोग एंबुलेंस चलाकर समाज की सेवा ही करते हैं लेकिन जब उनके जीविका पर कोई असर आएगा तो कैसे काम चलेगा? सरकार इस विषय को गंभीरता से नही ले रही है और ना ही जीवीके एमआरआई संस्था भी। एंबुलेंस ड्राइवरों का कहना है कि जीबीकेएम राय से टेंडर रद्द करके टेंडर एनआरएचएम सरकारी संस्था को दिया जाए। एंबुलेंस ड्राइवरों ने कहा कि जीवीके एमआरआई 24 घंटे भी कभी-कभी ड्यूटी ले लेती है, जिससे ड्राइवरों की तबीयत खराब होने की स्थिति भी बन जाती है। ड्राइवरों ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कुल मिलाकर 11 बिंदु है, जिसको सरकार अमल में लाएं, तभी वह लोग हड़ताल को खत्म करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.