script

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक किसान की मौत व एक दर्जन घायल, परिजनों ने लगाया जाम

locationकानपुरPublished: Sep 10, 2019 07:54:29 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा।

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक किसान की मौत व एक दर्जन घायल, परिजनों ने लगाया जाम

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक किसान की मौत व एक दर्जन घायल, परिजनों ने लगाया जाम

कानपुर देहात-जिले की मैथा तहसील क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी चपेट में आए किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बस में सवार यात्री भी घायल हुए। मकरंदपुर गांव के समीप मार्ग पर हुई इस घटना से कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा। जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई।
कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के मकरंदपुर मरहमताबाद निवासी इरफान 30 पुत्र मो. अनीस अपने धान के खेत में पानी लगाये हुआ था। तभी रूरा की ओर से आई तेज रफ्तार प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया और वह समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया। जिसके चलते अनियंत्रित होकर बस उस खेत में जा पलटी, जिसकी चपेट में आए किसान इरफान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं बस में सवार एक दर्जन सवारियां भी घायल हो गयी, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी शिवली में भर्ती कराया गया। जब घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को मिली तो आनन-फानन में दौड़ते हुए परिजन पहुंचे और उन्होंने शव को देखा तो बिलखकर रोने लगे। गुस्साए परिजन शव को रूरा-कानपुर मार्ग पर रखकर हंगामा काटने लगे। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग से नहीं हटाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो