Kanpur Dehat में "ऑपरेशन भूमि" की शुरुआत, मारपीट व हत्याओं पर लगाया जा सकेगा अंकुश
कानपुरPublished: May 26, 2023 02:30:58 pm
Kanpur Dehat News:जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने कमर कस ली है। सब कुछ ठीक रहा तो "आपरेशन भूमि" के तहत जमीन विवाद में होने वाली मारपीट व हत्याओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने कमर कस ली है। सब कुछ ठीक रहा तो "आपरेशन भूमि" के तहत जमीन विवाद में होने वाली मारपीट व हत्याओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। "आपरेशन भूमि" की शुरुआत क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अरुण कुमार सिंह की पहल पर अकबरपुर ,गजनेर,रूरा व रनियां थाने से की गई है। जल्द ही अन्य थानों में भी इस पहल की शुरुआत की जा सकती है।