script

रेलवे ट्रैक किनारे कर रहे थे पेट्रोलिंग, फिर कुछ ऐसा हुआ कि मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

locationकानपुरPublished: Jan 27, 2020 04:51:02 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

मंगलपुर पुलिस सहित जिले एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

रेलवे ट्रैक किनारे कर रहे थे पेट्रोलिंग, फिर कुछ ऐसा हुआ कि मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

रेलवे ट्रैक किनारे कर रहे थे पेट्रोलिंग, फिर कुछ ऐसा हुआ कि मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात-दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर झींझक रेलमार्ग पर खम्हैला गांव के समीप संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं मृतक का एक साथी घायल अवस्था में मिला, जिसे इलाज के लिए सीएचसी झींझक में भर्ती कराया गया। यहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक इलाज कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सिक्योर कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड के तहत रेलवे ट्रक पर पेट्रोलिंग कर रहा था। संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला। बताया गया गर्दन कटने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल घटना को लेकर मंगलपुर पुलिस सहित जिले एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मृतक के साथियों से घटना के बावत जानकारी ली।
घटना कानपुर देहात के झींझक रेलवे स्टेशन के समीप खम्हैला गांव के पास की है। जहां रेलवे ट्रैक किनारे एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला। बताया गया कि मृतक सपनेश शाक्य पुत्र सुखराम शाक्य निवासी हरिपुरा वैदपुरा जनपद इटावा व अवनीश राव निवासी ग्राम ताली मंगलपुर कानपुर देहात दोनों युवक सिक्योर कम्पनी के तहत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। बताया गया कि सपनेश की गर्दन कटने उसकी मौत हुई। वहीं साथी अवनीश राव घायल अवस्था में मिला तो हड़कंप मच गया। सिक्योरिटी कम्पनी के अन्य साथियों द्वारा सूचना पाकर घटनास्थल पर मंगलपुर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल भेजा। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। फिलहाल घटना संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घटना की जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो