अदालत में सुनवाई के दौरान डीजीजीआई विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि बरामद रकम को पीयूष जैन ने अपना बताया था और उसने पिछले तीन-चार साल से टैक्स भी नहीं जमा किया है। यह रकम तीन फर्म के जरिए कमाया गया है। डीजीजीआई ने पीयूष जैन को आर्थिक अपराधी बतातेेे हुए कहा कि कन्नौज स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई केे दौरा 23 किलो विदेशी सोना बिस्कुट के रूप में बरामद हुआ था। इसके साथ ही 600 लीटर चंदन का तेल जिसकी कीमत लगभग 6 करोड पर बताई जाती है।
बरामद बिस्कुट में विदेशी मार्का लगा था
डीजीजीआई ने बताया कि बरामद किया गये बिस्कुट में विदेशी मार्क लगा। एसबीआई कन्नौज की शाखा के बैंक लॉकर में ₹9 लाख भी मिले थे। पीयूष जैन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। 600 लीटर चंदन तेल मामले की जांच भी हो रही है। यह जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस और कस्टम विभाग कीीी टीम के द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस से परेशान युवक एसपी कार्यालय पहुंचा आपदा के लिए, जानें पूरा मामला
पीयूष जैन की तरफ से आरोपों को गलत बताया गया
उज्जैन की तरफ से बहस कर रहे अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने कहा कि जीएसटी विभाग अभी तक यह नहीं तय कर पर आया है। डीजीजीआई के पास केवल रुपए की बरामदगी का सबूत है इसके अतिरिक्त और कोई सबूत अदालत में पेश नहीं कर पाए । उन्होंने कहा कि जिन पर लगे सभी आरोप गलत हैं।