scriptबदमाशों के मंसूबे नहीं थे नेक, बना रहे थे खतरनाक योजना, फिर अचानक……… | planning duration police catch seven lutere kanpur dehat | Patrika News

बदमाशों के मंसूबे नहीं थे नेक, बना रहे थे खतरनाक योजना, फिर अचानक………

locationकानपुरPublished: Sep 08, 2019 11:30:52 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

तलाशी के दौरान उनके पास दो अदद पाइप लोहा, दो अदद डंडे, एक जैक बरामद किया है।

बदमाशों के मंसूबे नहीं थे नेक, बना रहे थे खतरनाक योजना, फिर अचानक.........

बदमाशों के मंसूबे नहीं थे नेक, बना रहे थे खतरनाक योजना, फिर अचानक………

कानपुर देहात-आये दिन जनपद कानपुर देहात में चोरी सहित अन्य घटनाओं को लेकर पुलिस की नाक में दम था। इस बीच पुलिस के हाँथ एक बड़ी सफलता लग गयी। दरअसल भोगनीपुर कोतवाली के दरोगा अरविंद कुमार गुप्ता रात्रि गस्त कर रहे थे। तभी रात्रि में ही गश्त के दौरान चेकिंग में उन्होंने संदिग्ध सात व्यक्तियों को डकैती की योजना बनाते समय दौलतपुर मोड़ के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उक्त लोगन ने भागने की कोशिश की लेकिन वे भाग नही सके। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि बीती रात दरोगा अरविंद कुमार गुप्ता गश्त पर थे, तभी संदिग्ध देख वे उक्त सात लोगों के नजदीक पहुंचकर बातें सुनी, तभी उक्त लोग पुलिस को देख भागने लगे। इसमें लव पुत्र अल्ली निवासी इंद्रानगर कालपी, अमीन पुत्र अफजल, अरसलान पुत्र राजा मोहम्मद, अरसद पुत्र जावेद, दीपक पुत्र माखन, अर्जुन पुत्र अमरसिंह निवासी महमुदपुरा कालपी, आफताब पुत्र राफिक निवासी कागजीपुरा कालपी को गिरफ्तार किया।
वहीं तलाशी के दौरान उनके पास दो अदद पाइप लोहा, दो अदद डंडे, एक जैक बरामद किया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि भोगनीपुर थाना क्षेत्र में एक लुटेरों का गैंग ट्रको के साथ लूट पाट में सक्रिय है। जिसकी सूचना मिलने पर भोगनीपुर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर 7 लोगो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो